जयपुर-अजमेर हाइवे पर हुआ एक और हादसा, 10 से ज्यादा लोग घायल
चार दिन पहले ही जयपुर-अजमेर आइवे पर एक भीषण हादसा हुआ था, जिसमें एक एलपीजी से भरे ट्रक की दूसरे ट्रक से टक्कर के बाद 14 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के 4 दिन बाद अब फिर जयपुर-अजमेर आइवे पर बड़ा हादसा हुआ है.
राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाइवे पर एक और हादसा हुआ है. यहां तेज रफ्तार ट्रक ने लो-फ्लोर बस को टक्कर मार दी. इस हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें सवाई मान सिंह अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. हादसा जयपुर जिले के चांदपोल से बगरू के लिए जा रही JCTSL बस के साथ हुआ. यह दुर्घटना अजमेर रोड पर स्थित होटल हाई-वे किंग के पास हुई.
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू कर दिया. प्रशासन इस हादसे को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है.
40 गाड़ियां भी जलकर हो गई थीं खाक
20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाइवे पर एक भयानक हादसा हुआ. हादसे के बाद एलपीजी से भरे टैंकर का नोजल टूट गया और गैस तेजी से फैलने लगी. कुछ ही सेकंड में वहां आग लग गई, जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ. यह धमाका इतना खतरनाक था कि आसपास खड़ी करीब 40 गाड़ियों में भी आग लग गई और वे पूरी तरह जलकर खाक हो गईं.
ट्रक ड्राइवर हुआ फरार
हादसे के बाद एलपीजी टैंकर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया था. घटना के बाद ड्राइवर ने टैंकर के मालिक को हादसे की जानकारी दी और फिर अपना फोन बंद कर गायब हो गया. हादसे के समय टैंकर में एक खलासी भी था, लेकिन उसकी कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. इस हादसे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिनमें कई लोगों के जले हुए शव दिखाई दिए. पुलिस अब इस हादसे के ड्राइवर की तलाश कर रही है.