एक और हैवानियत, असम में 14 साल की नाबालिग से गैंगरेप, इलाके में फैला आक्रोश

Assam: देश से एक और हैवानियत का मामला सामने आया है. असम के नागगांव जिले से एक 14 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप हुआ है. इस घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. नाबालिग के साथ यह घटना ट्यूशन से घर लौटने के दौरान हुई. वहीं घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. वहीं स्टूडेंट ने इलाके में बंद करने का आह्वान किया है.

calender

Assam: देश में एक के बाद एक रेप के मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच अब असम के नागगांव जिले से एक 14 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. ऐसे में इस घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग के साथ यह घटना ट्यूशन से घर लौटने के दौरान हुई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना को लेकर लोगों का गुस्सा देखा जा रहा है. वहीं स्टूडेंट यूनियन ने इलाके में बंद का आह्वान किया है. 

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना असम के नागगांव जिले में बीते दिन गुरुवार शाम को हुई, जब नाबालिग ट्यूशन से लौट रही थी. उसी दौरान रास्ते में तीन लोगों ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया.  लड़की बेहोशी की  हालात में सड़क किनारे पड़ी मिली. ऐसे में स्थानीय लोगों ने जब लड़की को बेहोशी की हालात में सड़क किनारे पड़े देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को इलाज के लिए नागांव में ढिंग अस्पताल में भर्ती कराया, जहां लड़की के साथ गैंगरेप होने की बात पता चली. 

घटना के बाद इलाके में शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन 

इस बीच घटना से पूरे इलाके के लोगों में आक्रोश फैल गया है. घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. वहीं स्टूडेंट ने इलाके में बंद करने का आह्वान किया है. इस बीच घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं अन्य की तलाश की जा रही है.

घटना पर क्या बोले असम सीएम?

इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि जिन अपराधियों ने एक नाबालिग बच्ची के साथ जघन्य अपराध करने का साहस किया, उन्हें कानून छोड़ेगा नहीं. उन्होंने लिखा- ढिंग में नाबालिग के साथ हुई घटना मानवता के खिलाफ अपराध है. इसने हमारी सामूहिक अंतरात्मा को झकझोर दिया है.

अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. सीएम ने कहा कि असम के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को घटनास्थल का दौरा करने और आरोपियों के खिलाफ त्वरित और निर्णायक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.


First Updated : Friday, 23 August 2024