यूपी में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, आज मौसम और खराब होने की संभावना, बारिश का अलर्ट जारी

UP Weather: पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है. ठंड और कोहरे की वजह से काम करने वाले लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने मौसम को लेकर ताजा अपडेट दिया है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, यूपी के कई राज्यों में बारिश और बिजली गिरने  की संभवना है.

calender

UP Today Weather: उत्तर प्रदेश में ठंड और घने कोहरे का कहर जारी है. आज मौसम और खराब होने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के 38 जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.  ऐसे में ठंड और बारिश के कारण तापमान में और गिरावट हो सकती है. तो चलिए जानते हैं किन राज्यों में बारिश होने की संभावना है.

आईएमडी ने पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में गरज के साथ बारिश और पूर्वी यूपी में हल्की बारिश की संभावना जताई है. शनिवार और रविवार को घना कोहरा और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं 13 जनवरी के बाद मौसम के शुष्क होने की संभावना है, लेकिन तापमान में 2-4 डिग्री तक गिरावट आएगी.

शून्य दृश्यता से जनजीवन प्रभावित  

नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, कन्नौज और बुलंदशहर सहित कई जिलों में शून्य दृश्यता के कारण यातायात बाधित हो गया है. घने कोहरे के चलते वाहन धीमी गति से चल रहे हैं, जिससे लोगों को खासी परेशानी हो रही है.  

बारिश और ठंड की संभावना  

आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं, जबकि पूर्वी यूपी में हल्की बारिश हो सकती है. शनिवार और रविवार को भी कोहरा और बारिश जारी रहने की संभावना है. 13 जनवरी से मौसम शुष्क हो सकता है, लेकिन तापमान में 2-4 डिग्री तक गिरावट आ सकती है.  

घाटों पर कोहरा, पर्यटक परेशान  

वाराणसी में गंगा और वरुणा नदियों के किनारे घने कोहरे की चादर छाई हुई है. बावजूद इसके, श्रद्धालु और पर्यटक घाटों पर पहुंच रहे हैं. सूरज धुंध की ओट में छिपा रहा.

इन जिलों में अलर्ट  

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, मथुरा, संभल, अलीगढ़, इटावा, हरदोई और लखनऊ सहित कई जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट है. बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.  

न्यूनतम तापमान में गिरावट

ठंड के कारण न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। अयोध्या और छुर्र सबसे ठंडे स्थान रहे, जहां न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. कानपुर में तापमान 4.5 डिग्री, लखनऊ और बाराबंकी में 5.4 डिग्री, मेरठ में 5.2 डिग्री और बरेली में 5.3 डिग्री दर्ज किया गया.

सीएम योगी की अपील  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से ठंड से बचने की अपील की है. उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया है कि कोई भी बेघर व्यक्ति खुले में रात न गुजारे. जरूरतमंदों को कंबल और शेल्टर होम की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.  

ट्रैफिक और स्वास्थ्य पर असर

घने कोहरे और शीतलहर के कारण सड़कों पर आवाजाही प्रभावित हो रही है. बुजुर्गों, बच्चों और अस्थमा के मरीजों को खासा दिक्कत हो रही है. प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने और ठंड से बचाव के उपाय करने की सलाह दी है. First Updated : Saturday, 11 January 2025