PM MODI: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के बीच हलचल तेज हो गई है. इस बीच पार्टियां एक दूसरे पर तंज कस जनता को लुभाने में लग गई है. इस बीच आज यानि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुरुक्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, 'हमने कांग्रेस की सरकार का वो दौर देखा जब विकास का पैसा केवल 1 जिले तक सीमित रह गया था. वो पैसा किस-किस की जेब में गया था ये भी बच्चा-बच्चा भाजपा ने पूरे हरियाणा को विकास की धारा से जोड़ा है. भाजपा सरकार आने से पहले हरियाणा के घरों में नल का कनेक्शन नहीं था, आज हरियाणा करीब करीब शत प्रतिशत नल कनेक्शन वाला राज्य बन रहा है.'
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी ने आगे कहा, 'भारत में सबसे बड़ा दलित, दलित और समुदाय विरोधी है, अगर कोई है तो वो कांग्रेस का परिवार है. अभी भी इन लोगों ने कहा है कि अगर सरकार आई तो समाज और पिछड़ों का शौक है.' ये है परिवार की सच्चाई. नेहरू जी जब राष्ट्रपति थे, तब उन्होंने आरक्षण का विरोध किया था और ये ही नहीं. नेहरू जी ने ये भी कहा था कि नेहरू जी नौकरी पा जायेंगे, सरकारी सेवा की हालत खराब हो जाएगी. नेहरू जी ने परमाणु हथियार के लिए साओमिस्ट काका कालेलकर कमीशन की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया था.
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'कांग्रेस आरक्षण विरोधी है. उन्होंने कहा कि भाजपा में सबसे बड़ा ओबीसी, दलित विरोधी यदि कोई है तो वह कांग्रेस का परिवार है. उन्होंने कहा कि सरकार में आये तो दलितों और पीड़ितों का आरक्षण खत्म कर देंगे. यही इस परिवार की सच्चाई है. कांग्रेस का परिवार हमेशा से ही बाबा साहब अंबेडकर से नफरत करता रहा है. इस परिवार ने हमेशा दलितों, ओबीसी और आदिवासियों को अपमानित किया है.'
कांग्रेस के लिए तुष्टिकरण ही सबसे बड़ा लक्ष्य है. आज तो यही हुआ कि कांग्रेस के राज में कर्नाटक में गणपति जी को भी समर्थकों के पीछे डाला जा रहा है। देश में आज गणेश उत्सव मनाया जा रहा है. और कांग्रेस विघ्नहर्ता की पूजा में भी विघ्न डाल रही है.
पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल करने का समर्थन कर रही है. मतलब, कुछ साल पहले तक, वहां हरियाणा के हमारे वीर सैनिक जो पत्थर थे, कांग्रेस उस दौर को कांग्रेस आतंक और उस कालखण्ड को वापस पाना चाहती है. पीएम ने कहा, 'कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. उन्हें बड़े-बड़े सपने देखना है. सच तो यह है कि इस झूठ के अलावा कुछ नहीं है. अगर कांग्रेस में दम है है, तो वो कर्नाटक और तेलंगाना में अपनी किसान योजनाएं क्यों लागू नहीं करतीं?' First Updated : Saturday, 14 September 2024