यूपी के 7 जिलों में 10 नए थाने खोले जाने की मिली मंजूरी

उत्तर प्रदेश सरकार ने सात जिलों में 10 नए थाने की खोले जाने की मिली मंजूरी। इसमें सबसे ज्यादा आगरा पुलिश कमिश्ररेट को तीन नया थाना मिला है। यहां के डौकी थाने को दो भाग में करते हुए बमरौली कटरा नया थाना बनाया गया है।

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

उत्तर प्रदेश सरकार ने सात जिलों में 10 नए थाने की खोले जाने की मिली मंजूरी। इसमें सबसे ज्यादा आगरा पुलिश कमिश्ररेट को तीन नया थाना मिला है। यहां के डौकी थाने को दो भाग में करते हुए बमरौली कटरा नया थाना बनाया गया है। एत्मादुद्दौला से अलग कर ट्रांस यमुना को अछेनरा थाने को दो हिस्सों में बांटते बुए किरावली नया थाना बनाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी के ईसाननगर थाने के अंतगर्त नया थाना खमरिया खोला गया है। वही आपको बता दे कि खीरी के ही सदर थाने से अलग करते हुए शारदा नगर नया थाना बनाया गया है। 10 नए थानों के साथ मथुरा, बरेली, देवरिया, अमेठी और गाजीपुर में 10 नई पुलिस चौकियां बनेगी।

इसके अलावा श्रावस्ती में हरदत्तनगर गिरंट, गाजीपुर में रामपुर मांझा, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में अरौल, महाराजगंज जिले में भिठौली और पीलीभीत में आधुनिक थाना करेली के गठन को मंजूरी दे दी गई है। इन थानों के लिए पदों का सृजन बाद में किया जाएगा। सीएम योगी ने कहा था कि अब कोई भी समाज विरोध तत्व अपराध करने कि हिम्मत नहीं कर रहा है अगर किसी ने किसी चौराहे पर शरारत या छेड़छाड़ की तो भागने से पहले अगले ही पर पुलिस उसे ही ढेर कर चुकी होगी।

खबरे और भी है.........

गरीबों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिक्ता: CM योगी

calender
11 December 2022, 04:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो