दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 156 दिनों के बाद तिहाड़ जेल से रिहा गए हैं. पार्टी के सभी बड़े नेताओं ने तिहाड़ जेल के बाहर मुख्यमंत्री को रिसीव किया. ढोल नगाड़े के साथ सीएम का तिहाड़ जेल के बाहर स्वागत किया गया. इस दौरान सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनकी बेटी भी मौजूद रहीं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह समेत पार्टी के कई बड़े नेता केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद नारेबाजी करते हुए नजर आए.
सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को शुक्रवार सुबह 10 लाख के मुचलके पर नियमित जमानत दी है. ईडी मामले में सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को पहले ही अंतरिम जमानत मिल चुकी थी. आबकारी मामले में अरविंद केजरीवाल को ED ने इसी साल 21 मार्च और CBI ने 26 जून को गिरफ्तार किया था.
तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली के सीएम और 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मैं कहना चाहता हूं कि मैं जेल से बाहर आ गया हूं और मेरी हिम्मत 100 गुना बढ़ गई है. उनकी जेल की दीवारें केजरीवाल की हिम्मत को कमजोर नहीं कर सकतीं. मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि मुझे सही रास्ता दिखाते रहें और मैं उन सभी शक्तियों के खिलाफ लड़ाई जारी रखूंगा जो देश को कमजोर करने और देश को बांटने की कोशिश कर रही हैं.
वहीं, आप समर्थकों ने आ गए भाई आ गए केजरीवाल आ गए और जेल के ताले टूट गए केजरीवाल छूट गए जैसे नारे लगाए. आप के वरिष्ठ मनीष सिसोदिया, आतिशी, संजय सिंह और उनकी पत्नी अनीता भी इस अवसर पर मौजूद रहीं. First Updated : Friday, 13 September 2024