केजरीवाल ने निकाली भड़ास, बीजेपी के नेता खुलेआम पैसा बांटते हैं उन पर केस नहीं होता, लेकिन आप....

अरविंद केजरीवाल ने आज भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर बिना बीजेपी का नाम लिए लिखा कि बीजेपी के नेता खुलेआम पैसा बांटते हैं, फर्जी वोट बनवाते हैं, लेकिन उनके खिलाफ कभी FIR नहीं होती

calender

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर बिना बीजेपी का नाम लिए लिखा कि बीजेपी के नेता खुलेआम पैसा बांटते हैं, फर्जी वोट बनवाते हैं, लेकिन उनके खिलाफ कभी FIR नहीं होती. वहीं, सीएम आतिशी के खिलाफ तुरंत केस दर्ज कर लिया जाता है. 

मिली जानकारी के अनुसार, एफआईआर PWD में कार्यरत एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय कुमार के खिलाफ दर्ज हुई है, जो साउथ-ईस्ट रोड डिविजन 2 में काम करते हैं. यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि इस FIR में मुख्यमंत्री आतिशी का नाम शामिल है या नहीं.

 

केजरीवाल ने इस मामले पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) पूरे सिस्टम के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही इस भ्रष्ट और सड़े गले सिस्टम का हिस्सा हैं, जिसे जनता के साथ मिलकर बदलना और साफ करना जरूरी है. एफआईआर को लेकर जो खबरें आ रही हैं, उसके अनुसार रिटर्निंग अफसर ने यह एफआईआर दर्ज करवाई है.  First Updated : Tuesday, 14 January 2025

Topics :