अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से नहीं लड़ेंगे चुनाव, बीजेपी नेता ने किया बड़ा दावा
बीजेपी नेता और पश्चिमी दिल्ली के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी सीट बदल सकते हैं. वह नई दिल्ली सीट से चुनाव नहीं लड़ सकते हैं.
बीजेपी नेता और पश्चिमी दिल्ली के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा लगातार आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमला बोल रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने AAP सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर एक बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी सीट बदल सकते हैं और वह नई दिल्ली सीट से चुनाव नहीं लड़ सकते.
अरविंद केजरीवाल 2013 से नई दिल्ली सीट से विधायक हैं और 2025 के विधानसभा चुनाव में चौथी बार इसी सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं. इस पर प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, "कृपया नई दिल्ली विधानसभा से भागना मत." यह प्रतिक्रिया उस समय आई है जब AAP ने प्रवेश वर्मा पर चुनाव से पहले वोट के बदले महिलाओं को पैसे बांटने का आरोप लगाया था.
लोकतंत्र की गरिमा से चुनाव लड़ने की अपील
प्रवेश वर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया एक पोस्ट के जरिए दी, जिसमें उन्होंने लिखा, "मुझे कुछ सूत्रों से पता चला है कि अरविंद केजरीवाल अपनी सीट बदल सकते हैं, लेकिन मैं उनसे बस यह कहता हूं कि कृपया नई दिल्ली सीट से भागना मत और लोकतंत्र की गरिमा के साथ चुनाव लड़ें." हालांकि, इस पर AAP की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
AAP का आरोप
कुछ समय पहले आम आदमी पार्टी ने प्रवेश वर्मा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले वोट के बदले महिलाओं को पैसे बांटे. AAP सांसद संजय सिंह ने इस मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) में शिकायत भी दर्ज कराई थी. उनका कहना था कि यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. प्रवेश वर्मा ने इस आरोप का जवाब देते हुए कहा कि वह गरीबों की मदद कर रहे हैं, और यह अरविंद केजरीवाल को परेशान कर रहा है.
अरविंद केजरीवाल पर झूठ बोलने का आरोप
एक टीवी इंटरव्यू में प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को झूठा करार दिया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल झूठ बोलने में माहिर हैं. उन्होंने दिल्ली सरकार की महिला सम्मान योजना को फर्जी बताते हुए कहा कि अगर ऐसी कोई योजना होती, तो उसे पहले कैबिनेट से पास किया जाता और बजट आवंटित किया जाता, लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया.
प्रवेश वर्मा ने लगाए आरोप
वर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में सरकार बनने पर हर महिला के बैंक खाते में 1000 रुपये जमा करने का वादा किया था, लेकिन 3 साल बीत जाने के बावजूद एक भी महिला को पैसे नहीं मिले. उन्होंने कहा, "अगर वे महिलाओं को पैसा देना चाहते हैं, तो पहले पंजाब की महिलाओं को दें, फिर दिल्ली की महिलाओं को दें." प्रवेश वर्मा का कहना था कि अगर केजरीवाल ने 11 साल में कुछ काम किया होता, तो उन्हें झूठे वादे करने की जरूरत नहीं पड़ती.