Arvind Sawant on Shaina NC: शिवसेना (यूबीटी) के नेता अरविंद सावंत ने बीजेपी की नेता शाइना एनसी पर की गई "इम्पोर्टेड माल" टिप्पणी को लेकर विवाद में घिरने के बाद माफी मांगी है. सावंत का कहना है कि उनकी टिप्पणी का गलत अर्थ निकाल कर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है, उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था.
शाइना एनसी ने अरविंद सावंत की टिप्पणी के खिलाफ नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. महिला आयोग और चुनाव आयोग ने भी इस पर संज्ञान लिया है. सावंत ने हालांकि, अपनी मंशा स्पष्ट करते हुए खेद प्रकट किया है.
अरविंद सावंत ने शाइना एनसी के बारे में टिप्पणी करते हुए उन्हें "इम्पोर्टेड माल" कहा, जिसका अर्थ वह भाजपा से दूसरी पार्टी में जाने के संदर्भ में बता रहे थे. सावंत का कहना था, "शाइना हमेशा भाजपा में थी और अब दूसरी पार्टी में चली गई है. इम्पोर्टेड माल यहां काम नहीं करता, केवल असली 'माल' काम करता है." उनकी इस टिप्पणी के बाद विपक्षी नेताओं ने कड़ी आलोचना की, जिसके चलते यह मामला एक बड़े विवाद में तब्दील हो गया.
बढ़ते विवाद को देखते हुए अरविंद सावंत ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगते हुए कहा कि उनका इरादा किसी महिला का अपमान करने का नहीं था. उन्होंने मीडिया से कहा, "पिछले एक दिन से ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि मैंने किसी महिला का अपमान किया है. जानबूझकर मेरी बातों का गलत मतलब निकाला जा रहा है. मुझे इस बात का दुख है, लेकिन फिर भी अगर मेरे बयान से किसी की भावना को ठेस पहुंची है, तो मैं खेद प्रकट करता हूं."
शाइना एनसी की शिकायत पर पुलिस ने अरविंद सावंत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 79 और 356 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की है. इस मामले पर महिला आयोग और चुनाव आयोग ने भी प्रतिक्रिया दी है. शनिवार को शाइना एनसी ने मीडिया को बताया कि,"नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली धारा 79 और 356 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. चुनाव आयोग और महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है. ये महिलाओं के सम्मान की लड़ाई है. महिलाओं का अपमान करना,महिलाओं की मर्यादा को ठेस पहुंचाना कोई छोटी समस्या नहीं है."
First Updated : Saturday, 02 November 2024