बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलते ही दिखा भक्तों का जनसैलाब, पुलिस ने जताई चिंता

Badrinath Dham Yatra: बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही अधिक संख्या में भक्तों की भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने यात्रियों के लिए अपनी चिंता व्यक्त करते हुए यात्रा में भीड़ कम आने की अपील की है.

calender

Badrinath Dham Yatra: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. भक्तों के उभरते जनसैलाब को देखते हुए पुलिस प्रशासन के लिए बहुत बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. जिसको लेकर पुलिस ने यमुनोत्री धाम श्रद्धालुओं के नहीं आने की गुजारिश की है. पुलिस का कहना है कि इस तरह यात्रा में अगर भीड़ बढ़ती रही तो श्रद्धालुओं के जान को खतरा हो सकता है. 

वहीं उत्तरकाशी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करके बताया कि "उत्तरकाशी पुलिस ने आज श्री यमुनोत्री धाम पर क्षमता के अनुसार पर्याप्त श्रद्धालु यात्रा के लिये पहुंच चुके हैं. अब और अधिक श्रद्धालुओं को भेजना जोखिम भरा है. जो भी श्रद्धालु आज यमुनोत्री यात्रा पर आने जा रहे हैं, उनसे विनम्र अपील है कि आज यमुनोत्री जी की यात्रा स्थगित करें."

#आवश्यक_सूचना
आज श्री यमुनोत्री धाम पर क्षमता के अनुसार पर्याप्त श्रद्धालु यात्रा के लिये पहुँच चुके हैं। अब और अधिक श्रद्धालुओं को भेजना जोखिम भरा है। जो भी श्रद्धालु आज यमुनोत्री यात्रा पर आने जा रहे हैं, उनसे विनम्र अपील है कि आज यमुनोत्री जी की यात्रा स्थगित करें।

— Uttarkashi Police Uttarakhand (@UttarkashiPol) May 12, 2024

 


श्रद्धालुओं के जान को हो सकता है खतरा 

बीते कुछ दिनों से यमुनोत्री यात्रा के बहुत सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें देखा जा रहा है कि यमुनोत्री यात्रा में अधिक संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. इस हालात में ये प्रशासन के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन गई है. दरअसल केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट खुलते ही हजारों भक्त बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचते हैं. चारधाम की यात्रा में यमुनोत्री की यात्रा भी की जाती है, ऐसे में केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम के अलावा यात्रियों की भारी भीड़ यमुनोत्री की तरफ तेजी से बढ़ रही है. 

सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान 

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना था कि इस बार अगर केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलते हैं तो चार धाम यात्रा में यात्रियों की संख्या के सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे. इसको देखते हुए राज्य सरकार कई तरह की सुविधाएं दे रही है, मगर फिर भी यात्रियों की बढ़ती भीड़ को रोक पाना बहुत मुश्किल हो रहा है. आगे सीएम कहते हैं कि क्षमता से अधिक लोगों की टोली यमुनोत्री धाम के लिए पहुंच रही है. 

First Updated : Sunday, 12 May 2024