चित्तौड़गढ़ में केंद्र सरकार पर जमकर गरजे अशोक गहलोत

प्रदेश के मुख्यमंत्री आज एक दिवसीय भीलवाड़ा जिले के प्रवास पर रहे। जहां भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ उपखंड क्षेत्र के बिगोद गांव के खेल मैदान में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का अवलोकन किया गया। मुख्यमंत्री चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा से बीगोद कस्बे के हेलीपैड पर पहुंचे जहां प्रेस से मुखातिब होते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

रिपोर्टर- प्रहलाद तेली (भीलवाड़ा)

प्रदेश के मुख्यमंत्री आज एक दिवसीय भीलवाड़ा जिले के प्रवास पर रहे। जहां भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ उपखंड क्षेत्र के बिगोद गांव के खेल मैदान में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का अवलोकन किया गया। मुख्यमंत्री चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा से बीगोद कस्बे के हेलीपैड पर पहुंचे जहां प्रेस से मुखातिब होते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जोधपुर मे गृह मंत्री अमित शाह सिर्फ झूठ के बुलंदो पर ही बोले है। वही देश में कांग्रेस हर हिंदुस्तानियों के मन में हैं कांग्रेश कहीं नहीं गई है। काग्रेस तो मीडिया, मोदी व अमित शाह के दिल से गई है। वही लंपी को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए । साथ ही गोवा में होर्स ट्रेडिंग को लेकर गहलोत ने कहा कि मोदी और अमित शाह का होर्स ट्रेडिंग का नया मॉडल देश में आ रहा है। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का अवलोकन करने भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ उपखंड क्षेत्र के बिगोद गांव पहुंचे। जहा हेलीपैड पर सीएम गहलोत का राजस्व मंत्री रामलाल जाट और बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा , सहाड़ा विधायक गायत्री त्रिवेदी ने स्वागत किया। स्वागत के बाद मुख्यमंत्री ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रदेश में लोक कल्याणकारी योजनाएं सरकार चला रही है जिसकी बदौलत 2023 में हमारी सरकार पुन बनेगी।

राहुल गांधी की कांग्रेश यात्रा से देश में कांग्रेस मजबूत होगी जिस सवाल पर गहलोत ने कहा कि कांग्रेस कहीं गई नहीं है कांग्रेश हर हिंदुस्तानियों के मन में हैं खाली मीडिया, मोदी व अमित शाह के दिल से गई है। वहीं प्रदेश में लंपी बीमारी को लेकर गहलोत ने कहा कि मैं बार-बार भारत सरकार से मांग कर रहा हूं कि लंपी सक्रमण को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए। साथ ही जोधपुर में गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन पर पलटवार करते हुए कहा कि जोधपुर में गृह मंत्री अमित शाह ने सिर्फ झूठ के पुलिन्दो पर बोले हैं । वही गोवा में होर्स ट्रेडिंग पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी व अमित शाह का होर्स ट्रेडिंग का नया मॉडल देश में आ रहा है अगर देश में इसी तरह खरीद- खरीद कर सरकार बदलोगे तो चुनाव करवा ही क्यों रहे हो । अगर सरकार खरीद- खरीद कर सरकारे बदलेंगे तो देश में काय की डेमोक्रेसी है।

calender
16 September 2022, 07:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो