आष्टा: स्कूल से बंक मारकर आई तीन छात्राओं ने इंदौर में जहर खाया, दो की मौत

12वीं कक्षा की तीन छात्राओं ने शुक्रवार को इंदौर में जहर खा लिया। दो की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। तीनों आष्टा की रहने वाली हैं और स्कूल से बगैर बताए इंदौर आई थीं

Janbhawana Times
Janbhawana Times

संबाददाता- कृष्णा पटेल (आष्टा, इंदौर)

इंदौर, मध्यप्रदेश। 12वीं कक्षा की तीन छात्राओं ने शुक्रवार को इंदौर में जहर खा लिया। दो की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। तीनों आष्टा की रहने वाली हैं और स्कूल से बगैर बताए इंदौर आई थीं। भंवरकुआं पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। जिन छात्राओं की मौत हुई, उनमें एक छात्रा का प्रेमी रुठ गया था तो दूसरी माता-पिता से परेशान थी।

डीसीपी अमित तोलानी के मुताबिक, छात्राओं का नाम आरती पुत्री सुरेश वर्मा, पलक पुत्री संतोष वर्मा और पूजा निवासी ग्राम पखनी आष्टा जिला सिहोर है। तीनों ही मॉडर्न हाई स्कूल आष्टा की 12वीं की छात्राएं हैं। आरती ने बयान में बताया कि दोपहर करीब 3:30 बजे तीनों टावर चौराहा स्थित एक पार्क में पहुंची और जहर खा लिया। रिक्शा चालक ने गंभीर अवस्था में देख तीनों को एमवाय अस्पताल भिजवाया।

सूचना मिलने पर डीसीपी जोन-1 अमित तोलानी, डीसीपी जोन-4 राजेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। पूजा और पलक की कुछ देर बाद मौत हो गई, लेकिन आरती ने पूरा घटनाक्रम बता दिया। तीनों आत्महत्या के इरादे से ही इंदौर आई थी।

आरती ने बताया कि जहर पलक ही लेकर आई थी। पुलिस ने सूचना देकर तीनों के माता पिता को इंदौर बुलाया है। इंदौर में रहने वाली पलक की बुआ का बेटा पंकज अस्पताल पहुंचा, लेकिन ज्यादा जानकारी नहीं दे पाया।

प्रेमी को आखिरी काल लगाया और जहर खा लिया -

हम तीनों गहरी दोस्त थीं। पूजा के घर में विवाद चल रहा है। उसके माता-पिता लड़ाई करते हैं। पलक का ब्वायफ्रेंड रोहित राठौर बात नहीं कर रहा था। माता-पिता सगाई करना चाहते थे। तीनों स्कूल से बंक मार कर बस द्वारा इंदौर आई। तीन इमली बस स्टैंड पर उतरी और आटो रिक्शा से जाकर एप्पल अस्पताल के समीप बने पार्क में बैठ गई।

पलक ने रोहित को कॉल लगाया लेकिन उसने मिलने से मना कर दिया और कहा कि घर चली जाओ। पलक और पूजा ने जहर खा लिया। दोनों की तबीयत खराब हुई तो मैं घबरा गई और मैंने भी जहर खा लिया। एक रिक्शा चालक की मदद से एमवाय अस्पताल पहुंची।

(घटनाक्रम जैसा आरती ने पुलिस अफसरों को बताया)

calender
29 October 2022, 10:42 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो