Asian Construction कंपनी ने की करोड़ों की ठगी, साइट पर मजदूरों ने किया प्रदर्शन
देश की राजधानी दिल्ली मे Asian Construction कंपनी के द्वारा एक बार फिर करोडों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. दिल्ली के वसंत कुन्ज मे Liver & Biliary Institute के Construction वर्क में काम कर रहे ठेकेदार और मजदूरों से काम तो करवा लिया लेकिन जब पैसे देने की बारी आईं तो इन गरीब मजदूरों कर्मचारियो को बिना वेतन दिए जबरन साइट से बाहर कर दिया.
Asian Construction: देश के प्रसिद्ध अस्पताल इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलिअरी साइंसेस के एक निर्माण साइट पर जमकर प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप हैं कि अस्पताल के निर्माण कार्य में लगी कंपनी ने यहां काम कर रहे ठेकेदारों, मैटेरियल सप्लायरों और मजदूरों के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी की हैं. दरअसल अस्पताल प्रशासन वहां पर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बहुमंजिला भवन का निर्माण करा रहा है. इसके निर्माण के लिए सरकारी कंपनी एनबीसीसी ठेका दिया गया था. एनबीसीसी ने इस काम को कराने के लिए टेंडर निकाला जिसे नील इंफ्रा नाम की एक कंपनी ने एशियन कंस्ट्रक्शन नाम की कंपनी के पेपर पर एक समझौते के तहत 89 करोड़ में ले लिया था.
मजदूरों ने किया प्रदर्शन
इस काम के बदले नील इंफ्रा को एशिया कंपनी को 3% रियलिटी और 2 % जी एस टी देना था. इसके बाद नील इंफ्रा ने अपना काम शुरु कर दिया लेकिन अब नील इंफ्रा ने आरोप लगाया है कि एशियन कंस्ट्रक्शन ने बिना कोई नोटिस दिए उसके कर्मचारियों और मजदूरों को जबरदस्ती बाउंसर लगाकर कंस्ट्रक्शन साईट से बाहर कर दिया और उनका बकाया पैसा जो अभी तक निर्माण कार्य में लगा था उस देने से इनकार कर दिया इसके बाद मजबूर होकर उन्हें प्रदर्शन करना पड़ रहा है.
एसीपी साउथ ने दिलाया भरोसा
प्रदर्शन की खबर मिले ही वसंत कुंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोग वहां से हटने को तैयार नहीं हुए. मामला बढ़ता देख सत्यजीत सरीन एसीपी साउथ मौके पर पहुंच कर प्रदर्शन कर रहे लोगों से बात कर कार्रवाई और विश्वास दिलाया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने धरना समाप्त किया.