असम में कक्षा 9वीं का अंग्रेजी पेपर लीक, वार्षिक परीक्षा रद्द

असम में कक्षा 9वीं के अंग्रेजी पेपर का प्रश्नपत्र लीक होने के कारण वार्षिक परीक्षा रद्द कर दी गई है. बारपेटा स्कूल निरीक्षक रतुल कुमार दास ने जिले के सभी स्कूल प्रमुखों को एक आदेश जारी किया, जिसमें परीक्षा को रद्द करने की जानकारी दी गई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

असम के बारपेटा जिले में गुरुवार को होने वाली कक्षा 9वीं की अंग्रेजी की वार्षिक परीक्षा को सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया. अधिकारियों के अनुसार, बारपेटा स्कूल निरीक्षक रतुल कुमार दास ने जिले के सभी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश जारी कर यह जानकारी दी कि परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. 

अपरिहार्य कारणों से परिक्षा स्थगित

निरीक्षक ने आदेश में लिखा कि आपको सूचित किया जाता है कि 20 मार्च को होने वाली कक्षा 9वीं की वार्षिक परीक्षा के अंग्रेजी पेपर को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है.

जोखिम लेने से बचने के लिए परीक्षा रद्द

जिला स्तरीय आंतरिक परीक्षा समिति के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें बुधवार शाम को प्रश्नपत्र लीक होने की सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि हमारे पास यह जानकारी आई कि प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हम सभी दावों की पुष्टि कर रहे हैं और किसी भी प्रकार का जोखिम लेने से बचने के लिए परीक्षा रद्द कर दी गई है. अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस मामले की पूरी जांच की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.

calender
20 March 2025, 03:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो