असम में आज बंद रहेगा इंटरनेट सेवा, भर्ती परीक्षा को लेकर हिंमत बिस्वा का फैसला

Assam CM Himmat Biswa: असम सीएम हिमंत बिस्वा ने सरकारी भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने 15 तारीख को होने वाली ग्रेड III पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के दौरान इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश दिया है. सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि सुबह 10 बजे से साढ़े तीन घंटे के लिए पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया है. असम सरकार ने ये फैसला भर्ती परीक्षा में नकल को रोकने के लिया लिया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Mobile Internet Ban in Assam : मोबाइल इंटरनेट बैन करने की खबरें अक्सर सामने आती रहती है. इस बीच एक बार फिर इंटरनेट सेवा बंद की खबर सामने आई है. यह फैसला असम सरकार ने लिया है. असम के सीएम हिमंत बिस्वा ने यह फैसला ग्रेड III पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा को लेकर लिया गया है ताकि पेपर लीक जैसी घटनाएं न हो. असल सरकार की ओर से इसको लेकर अधिसूचना भी जारी की गई है.

असम सरकार ने ग्रेड तीन के पदों पर भर्ती के लिए 15 सितंबर को होने वाली लिखित परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला किया है. लिखित परीक्षा के दौरान सुबह 10 बजे से साढ़े तीन घंटे के लिए पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित रहेगा. यानी इस दौरान असम में कोई भी इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. हालांकि, नोटिफिकेशन में कहा गया है कि फिक्स्ड टेलीफोन लाइन पर आधारित वॉइस कॉल और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी चालू रहेगी.

असम में आज कब तक बंद रहेगा इंटरनेट सेवा

असम सरकार के फैसले के मुताबिक आज (रविवार 15 सितंबर) असम में मोबाइल इंटरनेट काम नहीं करेगा. सरकार ने आज पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवा को अस्थायी रूप से निलंबित करने का आदेश दिया है. जानकारी के मुताबिक, आज राज्य में ग्रेड-3 पदों पर भर्ती परीक्षा हो रही है. इस दौरान किसी भी गड़बड़ी या पेपर लीक जैसी आशंकाओं को लेकर हिमंत बिस्व सरमा सरकार ने इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश दिया है. आज सुबह 10 बजे से 1.30 बजे यानी साढ़े तीन घंटे के लिए पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रहेगा.

पेपर लीक की आशंका पर हिमंत बिस्वा का फैसला

असम सरकार ने ये फैसला सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा में होने वाली नकल को रोकने के लिए लिया है. असम सरकार का कहना है कि वे परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं चाहते हैं. इसके अलावा वो परीक्षा प्रक्रिया में कोई खामी नहीं चाहते हैं जिससे भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्षता पर जनता के मन में संदेह पैदा हो. राज्य सरकार ने कहा कि उसने मामले की सावधानीपूर्वक जांच की है और इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि यह स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी सार्वजनिक परीक्षा आयोजित करने के हित में है.

परीक्षा केंद्र पर ये नियम लागू

इस बीच Police प्रशासन और परीक्षा के प्रभारी संबंधित अधिकारी आज की लिखित परीक्षा के लिए तैयार हैं. अधिकारियों ने पहले ही कुछ नियम जारी कर दिए हैं. प्रत्येक परीक्षार्थी के परीक्षा केंद्र से 100 मीटर की दूरी से तलाशी ली जाएगी. माता-पिता या उम्मीदवार के किसी अन्य व्यक्ति को परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षा देने आने पर उम्मीदवार के साथ एडमिट कार्ड ही लाया जा सकता है. भर्ती परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग करने पर कड़ी सजा का सामना करना पड़ेगा. परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

calender
15 September 2024, 11:21 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो