सिलचर,असम। असम बाढ़ ने अब तक राज्य के 32 जिलों को प्रभावित किया है, लगभग 54 लाख लोगों के जीवन में कहर बरपा रहा है। जबकि कुछ क्षेत्रों में पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है, 22 लाख से अधिक लोग अभी भी प्रभावित हैं। विनाशकारी आपदा के कारण 100 से अधिक लोग मारे गए हैं।सेना, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और अन्य एजेंसियां बाढ़ के पानी के माध्यम से बचाव और राहत कार्यों में लगी हुई हैं।
सिलचर में बाढ़ के कारण कछार कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र के कई हिस्से पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं. इससे मरीज गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं और उन्हें अस्थायी नावों पर ले जाया जा रहा है। डॉक्टर और मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट और अस्पताल के निदेशक डॉ रवि कन्नन ने बताया कि मरीजों की इलाज करने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है,
आगे उन्होंने बताया कि हमने खाली जगह को अस्थायी अस्पताल के रुप मे बदल दिया है और हमने वहां एक ओपीडी बनाई है, जहां कीमोथेरेपी, खून निकालने आदि का काम किया जा रहा है. और जिन रोगियों को अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, हम उन्हें अस्थायी राफ्ट पर ले जा रहे हैं.
ऐसे अनेकों चुनौतियां है जिसका सामना राज्य के लोग बीते कई दिनों से कर रहे हैं हालांकि अब सेना, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) पूरी तत्परता के साथ राहत और बचाव कार्य में लगें हैं जिससे आम लोगों की मुश्किलें काफी हद तक कम हुई है. First Updated : Monday, 27 June 2022