असम: राजेश देवरी ने 12 नंबर सीट से दाखइल किया अपना नामांकन

सोमवार को क्षेत्रीय पार्टी जेपीपी के उम्मीदवार राजेश देवरी ने धेमाजी जिले के जोनाई में 12 नंबर देवरी स्वायत परिषद सीट से महकमाधिपति कार्यालय में महकमाधिपति प्रदीपकुमार द्विवेदी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

जोनाई, असम: सोमवार को क्षेत्रीय पार्टी जेपीपी के उम्मीदवार राजेश देवरी ने धेमाजी जिले के जोनाई में 12 नंबर देवरी स्वायत परिषद सीट से महकमाधिपति कार्यालय में महकमाधिपति प्रदीपकुमार द्विवेदी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के वक्त उनके साथ उनके सैकड़ों समर्थक भी मौजूद थे।

बताते चले, देवरी स्वायत्त परिषद के चुनाव के लिए 11अक्टूबर को अधिसूचना जारी की गई थी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर है व 25अक्टूबर तक नाम वापिस लिए जा सकते हैं। 8 नवंबर को मतदान होगा वह 10 नवंबर को सुबह आठ बजे से मतों की गिनती की जाएगी। 12 नंबर सीट पर कुल 968 मतदाता हैं जिनके लिए पांच मतदान केन्द्र बनाये गये है।

calender
17 October 2022, 09:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो