असम: गुवाहटी में शिवसेना के बागियों का लगा जमावाड़ा, सीएम बोले-सभी का स्वागत, इससे हमें मिलेगा राजस्व
असम में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। बाढ़ की वजह से वहां के हालात बेहद खराब बने हुए है। वहीं शिवसेना के बागी विधायक गुजरात के सूरत से असम पहुंच गए है।
असम में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। बाढ़ की वजह से वहां के हालात बेहद खराब बने हुए है। वहीं शिवसेना के बागी विधायक गुजरात के सूरत से असम पहुंच गए है।
बता दें कि सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट करते हुए सभी का स्वागत किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इससे हमें राजस्व मिलेगा। दरअसल, महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच सभी बागी शिवसेना के विधायको नें असम के गुवाहटी का रुख किया है।
उद्धव ठाकरे की सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में सभी विधायक राजधानी गुवाहाटी के एक लग्जरी होटल में ठहरे हैं। ऐसे में सीएम बिस्वा ने कहा कि बाढ़ से निपटने के लिए धन की आवश्यकता है। हमें देवी लक्ष्मी को क्यों दूर करना चाहिए जबकि बाढ़ के कारण इस दौरान हमारे होटल खाली हैं। उन्होंने आगे कहा कि सभी पर्यटकों का असम में हार्दिक स्वागत है।