महाराष्ट्र ने ऑल इज नॉट वेल! अजित पवार ने पहले छोड़ी मीटिंग,अब दी सफाई

Maharashtra Politics: हरियाणा के बाद अब दो और राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. हालांकि, इससे पहले सियासी पारा चढ़ गया है. महाराष्ट्र में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई थी. इसमें भाग लेने पहुंच अजित पवार समय से पहले निकल गए. इसके बाद से महायुति में ऑल इज नॉट वेल जैसी चर्चा चलने लगी. आखिर पूरे मामले में अब खिद अजित पवार ने सफाई दी है.

Shyamdatt Chaturvedi
Shyamdatt Chaturvedi

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, सियासी उठापटक तेज हो रही है. हाल ही में हुई एक कैबिनेट बैठक में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के जल्दी बाहर निकल गए. इसके बाद  महायुति गठबंधन में मतभेदों की अटकलें लगाई जाने लगीं. हालांकि, अजित पवार ने तुरंत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह स्पष्ट कर दिया कि महायुति गठबंधन में सब कुछ ठीक है. उन्होंने जल्दी निकलने का कारण भी मीडिया के माध्यम से जनता को बताया.

अजित पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्हें अहमदपुर, मराठवाड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम के लिए जल्दी निकलना पड़ा था. ये पहले से तय था. कैबिनेट की बैठक में जो भी निर्णय लिए गए, वह सब मेरी मंजूरी से हुए है. पवार ने इस बात को भी स्पष्ट किया कि बैठक के दौरान वित्तीय मामलों से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और इन फैसलों पर उनकी सहमति है.

दरार की अटकलें निराधार

अजित पवार ने महायुति गठबंधन में किसी भी तरह की दरार या असहमति की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि महायुति गठबंधन में सब कुछ ठीक चल रहा है. जो भी अटकलें लगाई जा रही हैं, वे बेबुनियाद हैं. पवार की इस सफाई से पहले उनकी अनुपस्थिति को लेकर सवाल उठे थे क्योंकि बैठक में कई महत्वपूर्ण वित्तीय निर्णय लिए गए थे, और वह राज्य के वित्त मंत्री भी हैं.

सीट शेयरिंग पर चर्चा जारी

अजित पवार ने यह भी बताया कि महायुति गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत जारी है. उन्होंने कहा कि जब सही समय आएगा तो सीटों के बंटवारे पर अंतिम निर्णय की घोषणा कर दी जाएगी. बारामती सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. बस यह कहा कि सीट शेयरिंग पर निर्णय अभी बाकी है और हम देखेंगे कि बारामती सीट किसे मिलती है.

सयाजी शिंदे होंगे एनसीपी के स्टार प्रचारक

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजित पवार ने यह ऐलान भी किया कि अभिनेता सयाजी शिंदे एनसीपी के स्टार प्रचारक होंगे. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि एनसीपी में और भी लोग जुड़ सकते हैं, जिससे पार्टी की ताकत बढ़ेगी. इस तरह अजित पवार ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए महायुति गठबंधन में किसी भी तरह के विवाद को खारिज किया और चुनावी तैयारियों की तरफ ध्यान केंद्रित करने का संकेत दिया.

calender
12 October 2024, 03:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो