सपा पार्टी के प्रमुख मुखिया व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज पुलिस मुख्यालय में सपा का मीडिया सेल हेंडल करने वाले जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के विरोध मे धरना प्रदर्शन कर रहे थे। और कहा कि सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी। और अपन सहयोगी के साथ पुलिस हेडक्वाटर में मुख्यालय में ही बैठ गए।
इस दौरान पुलिस के अधिकारियों ने अखिलेश यादव से चाय के पूछा तो उन्होने चाय पीने से इनकार करते हुए मना कर दिया और बोले कि हम आपकी चाय नंहीं पीएंगे। उन्होंने कहा,"हम यहां की चाय नहीं पियेंगे। हम अपनी (चाय) लाएंगे, कप आपका ले लेंगे। हम नहीं पी सकते, ज़हर दे दोगे तो? हमें भरोसा नहीं। हम बाहर से मंगा लेंगे।"
वहीं पास में खड़े विकास नाम के एक व्यक्ति को कहा कि ये विकास बाहर जाओ और देखो की कही चाय मिल रही है क्या? अगर मिल रही है तो लेकर आओं हम इनसे कप लें लेगें जो भी प्लास्टिक का होगा तो पर यहां कि चाय नहीं पिएंगे। उन्होने कहा कि हमें भरोशा नहीं है जहर दे दो तो। हम बाहर से मगां लेगें। आप अपनी पीजिए हम अपनी पीएंगे।
इसे भी पढ़े................
नोएडा अथॉरिटी की CEO की गिरफ्तारी का आदेश First Updated : Sunday, 08 January 2023