Atique Ahmed News: खुली हवा में टहलना चाहता हैं अतीक अहमद, नैनी जेल में हो रही हैं बेचैनी

Atique Ahmed News: प्रयागराज से एक खबर सामने आई है जहां पर उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी तीक अहमद को नैनी जेल में बेचैनी होने लगी।जिसके चलते उसे पूरी रातभर बेचैनी की संमस्या का सामना करना पड़ा।आरोपी को सोमवार के दिन प्रयागराज की नैनी जेल ले जाया गया था। कुछ समय रहने के बाद आरोपी को वहां अचानक बेचैनी हो गई बेचैनी के साथ उसने पूरी रात गुजारी।

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

Atique Ahmed News: प्रयागराज से एक खबर सामने आई है जहां पर उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी तीक अहमद को नैनी जेल में बेचैनी होने लगी।जिसके चलते उसे पूरी रातभर बेचैनी की संमस्या का सामना करना पड़ा।आरोपी को सोमवार के दिन प्रयागराज की नैनी जेल ले जाया गया था। कुछ समय रहने के बाद आरोपी को वहां अचानक बेचैनी हो गई बेचैनी के साथ उसने पूरी रात गुजारी।

सोमवार को उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अहमद को प्रयागराज की नैनी जेल में लाया गया।जानकारी के मुताबिक अतीक ने पूरे रात बेचैनी का सामना किया। जब आरोपी को अधिक बेचैनी होने लगी, तो वह बैरक की तरफ लगातार टहलता रहा।

जेल सूत्रों की मुताबिक अतीक को नैनी जेल में10*15 र्क्वायर फीट की हाई सिक्युरिटी बैरक में रखा गया है।इसके साथ ही अतीक को सभी जरूरी चीजें भी दी गई है।जैसे- टूथपेस्ट, साबुन, और टूथब्रश ये वह चीजें है जिनका अतीक रोजाना इस्तेमाल करता है।इतना ही नहीं रात के समय सोने के लिए एक कंबल और चादर दी गई है।

अतीक ने जेलकर्मी से की गुजारिश 

जब सुबह के समय करीब 4 बजे अतीक को अधिक बेचैनी होने लगी तो उसने जेलकर्मी से बाहर टहलने की गुजारिश की, अतीक ने कहा कि अधिक बेचैनी और साथ ही सिरदर्द हो रहा है जिससे वह काफी परेशान है। कुछ देर के लिए खुली हवा में टहलना चाहता है, इसके साथ ही अतीक ने जेलकर्मी से पूछा कि क्या अशरफ आ गया है इस बात को लेकर उसने जेलकर्मी से बार-बार गुजारिश की।

अतीक का हुआ मेडिकल चेक

जेल सूत्रों के मुताबिक अतीक ने जेल में आते ही सबसे पहले अपनी सफेद पगड़ी उतारी और बैरक में निढाल होकर वहीं लेट गया। अतीक का इस बीत मेडिकल चेक भी किया गया।उसके बाद वह नहा कर सो गया।जब वह सोकर उठा तो आम कैदियों की तरह ही उसे सामान्य खाना परोसा गया।अतीक समेत अशरफ का बिस्तर जमीन पर लगाया जाता है।

calender
28 March 2023, 12:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो