आतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोलीं जेल से दिल्लीवासियों की समस्या का समाधान कर रहे सीएम केजरीवाल

CM Kejriwal: सीएम अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले मामले में अभी ईडी की कस्टडी में हैं. उन्होंने आज जेल से ही पहला आदेश दिया है और के अंदर से सरकार चला रहे हैं.

Atishi News: कथित दिल्ली शराब घोटले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अभी ईडी की कस्टडी में हैं. उनकी गिरफ्तारी के वक्त आम आदमी पार्टी ने कहा था कि सीएम अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे. अब केजरीवाल ने जेल से अपना पहला आदेश जारी कर दिया है.

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने रविवार 24 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आतिशी ने कहा कि सीएम केजरीवाल को जेल में भी जनता की फिक्र है. आतिशी ने कहा, अरविंद केजरीवाल के लिए दिल्ली वाले सिर्फ उनके मतदाता नहीं है, वे दिल्ली वालों को अपने परिवार की तरह मानते हैं.

उन्होंने मुझे आदेश दिया है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की समस्या है, उसे जल्द दूर करें. आतिशी ने कहा कि हम अपने सीएम के आज के आदेश पर पूरी तरह से अमल करेंगे. साथी ही जहां पानी की दिक्कत है, उससे लोगों को निजात दिलाएंगे.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो