Uttarpradesh: गोरखनाथ मंदिर में अवैध रूप से घुसने एवं सुरक्षा कर्मियों पर हमले का प्रयास
दरअसल घटना अब से कुछ देर पहले की है जब एक मोहम्मद मुर्तजा नाम का शख्स अवैध रूप से गोरखनाथ मंदिर के परिसर में घुसने का प्रयास कर रहा था।
दरअसल घटना अब से कुछ देर पहले की है जब एक मोहम्मद मुर्तजा नाम का शख्स अवैध रूप से गोरखनाथ मंदिर के परिसर में घुसने का प्रयास कर रहा था। जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उस शख्स ने उल्टा सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया जिससे दो सुरक्षाकर्मी की घायल होने की खबर है।
गोरखनाथ मंदिर में अवैध रूप से घुसने एवं सुरक्षाकर्मियों पर हमले का प्रयास अत्यंत दु:खद एवं निंदनीय है।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) April 4, 2022
प्रदेश सरकार ने इस घटना की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि पकड़ा हुआ शख्स आईटी मुंबई का केमिकल इंजीनियरिंग का छात्र रहा है इस पूरे मामले की जांच एडीजी लॉ प्रशांत कुमार की निगरानी में एटीएस की टीम के द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले का खुलासा जल्द किया जाएगा । इस मामले को लेकर अब से कुछ देर पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट किया उन्होंने कहा है कि गोरखपुर मंदिर में अवैध रूप से घुसने एवं सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने के प्रयास दुखद एवं निंदनीय है इस मामले की जांच प्रदेश कि सरकार कर रही है।