Auraiya: अछल्दा रेलवे स्टेशन पर फोर्स की तैनाती, दो प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अग्निपथ के विरोध में यूपी के औरैया जनपद के अछल्दा थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर तैनात भारी पुलिस बल
अग्निपथ के विरोध में यूपी के औरैया जनपद के अछल्दा थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर तैनात भारी पुलिस बल ने प्रदर्शनकारी छात्रों को प्रदर्शन करने से रोका। इस दौरान कई छात्रों ने रोते हुए अपनी समस्या सुनाई।
कई जिलों में अग्निपथ योजना को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसी के मद्देनजर औरैया पुलिस ने रेलवे स्टेशनों पर भारी पुलिस बल को सुबह से ही तैनात किया हुआ। इस दौरान यूपी के औरैया जनपद में अछल्दा रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन करने जा रहे प्रदर्शनकारियों को रोका गया।
पकड़े गए युवाओं ने रोते रोते बताया कि किस तरह मां ने अपने जेवर गिरवी रखकर और कड़ी मेहनत कर तैयारी की, लेकिन इसके बाद अब सरकार ने जो फैसला लिया है वह गलत है।
वहीं पुलिस और छात्रों के बीच लुका छुपी का खेल भी देखने को मिला। जहां स्टेशन पर लगी पुलिस लड़कों को अपनी कस्टडी में लेने के लिए पहुंचती है वैसे ही लड़के फिर वहां से चले जाते है।