औरैया: दूसरी शादी करने जा रहा था युवक, पहली पत्नी पहुंची थाने लगाई न्याय कि गुहार

उत्तर प्रदेश के औरैया में दूसरी शादी का मामला सामने आया है। जिसमें आपको बता दे कि एक युवक शादी 25 नंवबर को होनी थी और इसी बीच युवक की पहली पत्नी को भनक लग गई की उसका पति दूसरी शादी करने जा रहा है।

calender

औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया में दूसरी शादी का मामला सामने आया है। जिसमें आपको बता दे कि एक युवक शादी 25 नंवबर को होनी थी और इसी बीच युवक की पहली पत्नी को भनक लग गई की उसका पति दूसरी शादी करने जा रहा है। वह महिला तुरंत औरैया के दिबियापुर थाने पंहुची और पुलिस को बताया कि मेरे पति दूसरी शादी करने जा रहे है। मेरी शादी 5 साल पहले हुई थी जिसका सबूत 3 साल की मेरी बेटी है और महिला ने बताया कि मेरे पिता ने दहेज में 5 लाख दिय़ा था। महिला ने पिता ने लड़के के ऊपर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

हेमंत की पत्नी वीनू ने बताया कि दिबियापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हेमंत की पहली शादी 5 साल पहले इटावा जिले के इकदिल कस्बे से वीनू से हुई थी। वीनू ने आज थाने में पहुचकर अपने पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगया और बताया कि मेरे पिता ने 5 साल पहले दिबियापुर में शादी की थी और शादी में 5 लाख का दहेज दिया था शादी के एक साल तक सब कुछ ठीक रहा लेकिन एक साल के बाद मेरे साथ मेरे पति और ससुराल के लोग मारपीट करने लगे झगड़ा करने लगे और तब में प्रेग्नेंट थी जिसके बाद मुझे घर से भी भगा दिया। 

जिसके बाद मेरे पिता ने मेरे पति और मेरी सासु को समझने का प्रयास किया लेकिन वह नही माने ओर मुझे घर मे रखने से मना कर दिया तब कोर्ट में मामला चला गया जिसका फैसला अभी तक नही आया है और में तीन साल से अपने मायके अपने पिता के साथ अपनी बेटी के साथ रह रही हु। कल जब मुझे किसी तरह यह पता लगा कि मेरे पति हेमंत दूसरी शादी करने जा रहे है तब में तत्काल अपनी बेटी को लेकर थाने आई हूं और पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही हु। मामला पुलिस में आने के बाद आरोपी पति फरार हो गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वही इस मामले में लड़की पक्ष के लोग अपनी बदनामी के डर से मीडिया के सामने नही आ रहे है।

और पढ़े.....

इटावा: ATM मशीन में फेवीक्विक के जरिए लोगों को लूटने वाले गिरोह के 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार
First Updated : Sunday, 27 November 2022