ऑटो ड्राइवर ने किया एक छात्रा पर नुकीली चीज से वार, आखिर हमला करने का क्या था कारण?

दिल्ली में एक छात्रा पर हुआ हमला जिससे छात्रा को नुकीली चीज से एक ऑटो वाले ने किराएं के लिए किया वार।मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी के खिलाफ हर प्रकार की कोशिश कर रही है ।ताकि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ जाएं।

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

दिल्ली के न्यू फ्रेड्स कॉलोनी इलाके में छात्रा और ऑटो ड्राइवर के बीच हुआ आपसी झगड़ा जिसके चलते ऑटो ड्राइवर ने किया किराए के लिए छात्रा पर नुकीली चीज से वार साथ ही छात्रा का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि छात्रा की उम्र 22 साल की है वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ऑटो ड्राइवर की तलाश कर रही है।पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ लिया जायेगा। साउश ईस्ट दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके से एक मामला सामने आया है जहां पर किराए को लेकर छात्रा पर एक ऑटो ड्राइवर ने नुकीली चीज से हमला करके उसे घायल कर दिया।जिसका इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है।

क्या था मामला?

यह घटना सोमवार रात करीब 8:30 बजे की है। छात्रा ने कुछ जरुर सामान लेने के लिए घर ले बाहर निकलते ही ऑटो पकड़ा था। उसके कुछ समय बाद ही छात्रा और ऑटो ड्राइवर में किराए के ऊपर कुछ कहासुनी हो गई। इसी बीच गुस्से में आकर ऑटो ड्राइवर ने छात्रा पर किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया और उसे बुरी तरह से घायल कर दिया।छात्रा शाहीन बाग के एक गर्ल्स हॉस्टल में रहती है।साथ ही उसकी उम्र 22 साल की बताई जा रही है।

छानबीन में जुटी पुलिस

पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पुलिस की एक टीम ने घटना के संबंध में छात्रा से जानकारी हासिल की है।जिसमे अनेक जानकारियों के बारे में पता चला है।वहीं दूसरी और पुलिस आरोपी को कई जगहों पर तलाश कर रही है।साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के ऑटो के नंबर के आधार आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ लिया जायेगा।

calender
07 March 2023, 02:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो