अवधपुरी रघुनंदन आए...अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का आयोजन, 25 लाख दीपों से जगमगाएगी रामनगरी
Ayodhya News: अयोध्या में इस बार का दीपोत्सव बेहद खास होगा, क्योंकि प्रभु श्रीराम के स्वागत में पूरी रामनगरी का भव्य श्रृंगार किया गया है. बुधवार को रामकथा पार्क में भव्य समारोह के बीच प्रभु राम का राज्याभिषेक होगा, और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरु वशिष्ठ के रूप में राम का तिलक करेंगे. इस अनोखे मौके पर राम की पैड़ी पर 25 लाख दीप जलाए जाएंगे, जिससे पूरी नगरी रोशनी में नहाएगी.
अवधपुरी रघुनंदन आए, घर घर नारी मंगल गाए...अवधपुरी प्रभु आवत जानी, भई सकल सोभा के खानी... रामचरित मानस में वर्णित ये पंक्तियां अयोध्या में साकार रूप लेती दिख रही हैं. दिपवाली के मौके पर भगवान राम के सव्गत में अयोध्या को भव्य तरह से सजाया गया है. बुधवार को रामकथा पार्क में राम का राज्याभिषेक होगा और सीएम योगी राजतिलक करेंगे. इस अवसर पर आज राम की पैड़ी पर 25 लाख दीप जलेंगे.
प्रभु राम के स्वागत में उमड़ी भक्ति और उल्लास
प्रभु राम, माता सीता और अनुज लक्ष्मण के प्रतीकात्मक स्वरूप बुधवार को हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचेंगे. पवित्र सरयू तट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे. इस आयोजन में मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी.
दीपोत्सव की अद्वितीय सजावट
रामनगरी को सजाने के लिए सड़कों और गलियों में तोरण द्वार और पताकाएं लगाई गई हैं. घरों के दरवाजों पर स्वास्तिक और सीता-राम के चित्र बनाए गए हैं. इस बार 84 कोस के 200 मंदिरों में भी दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया जाएगा.
भव्य मंच पर राम दरबार की झलक
रामकथा पार्क में राजा राम और उनके परिवार के साथ हनुमान, सुग्रीव, जामवंत, अंगद, नल-नील की 90 फीट लंबा मंच पर सुंदर प्रस्तुति होगी. परम सत्ता के चरणों में सरकार बैठेगी, जिसमें संत-धर्माचार्य भी सम्मिलित होंगे.
सरयू की महाआरती और गिनीज रिकॉर्ड
समारोह के बाद सीएम योगी, राज्यपाल और साधु-संत सरयू तट पर 1100 संत-धर्माचार्यों के साथ मां सरयू की महाआरती करेंगे. इस अनोखे आयोजन को गिनीज बुक की टीम भी रिकॉर्ड करेगी. जैसे ही सीएम योगी राम की पैड़ी पर पहला दीया जलाएंगे, 25 लाख दीपों की रोशनी से पूरी रामनगर जगमगाएगी.
दीपोत्सव के प्रमुख आकर्षण
राम की पैड़ी पर 25 लाख दीपों का प्रज्वलन
लेजर शो और प्रोजेक्शन मैपिंग के जरिए रामकथा का प्रदर्शन
पुराने सरयू पुल पर आतिशबाजी और ड्रोन शो
रामकथा पार्क में छह देशों की रामलीला का मंचन
11 रथों पर रामकथा के प्रसंगों की झांकियां, 1200 कलाकारों की प्रस्तुतियां
इस भव्य दीपोत्सव से अयोध्या की धरती पर श्रीराम के स्वागत का उल्लास पूरे विश्व में फैल जाएगा, और रामनगरी अपनी दिव्यता में चमक उठेगी.