2.5 लाख दीयों से जगमग अयोध्या, रामनवमी पर कुछ ऐसे मना जश्न

रामनवमी के मौके पर रविवार दोपहर भगवान श्रीराम का सूर्य तिलक हुआ. वहीं, शाम के समय अयोध्यावासियों ने ढाई लाख दीप जलाकर दीपावली का जश्न मनाया. इसके पहले, शनिवार को रामनवमी की पूर्व संध्या पर फूलों की होली का आयोजन किया गया था.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आज रामनवमी है और भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव. देशभर में इस मौके पर खुशियों का माहौल है, लेकिन अयोध्या का उत्सव विशेष रूप से शानदार रहा. इस अवसर पर अयोध्यावासियों ने चौधरी चरण सिंह घाट पर ढाई लाख दीप जलाकर दीपावली जैसा माहौल बना दिया. इससे पहले दोपहर में ठीक 12 बजे, यानी भगवान श्रीराम के अवतार के समय निर्माणाधीन राममंदिर में सूर्य तिलक का आयोजन किया गया. भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद यह दूसरा दीपोत्सव था, जिसे रामनवमी के मौके पर अयोध्या में बड़े धूमधाम से मनाया गया.

भक्तों के लिए शानदार व्यवस्थाएँ

रामोत्सव के इस आयोजन में अयोध्या प्रशासन ने भक्तों के लिए शानदार व्यवस्थाएँ की थीं. इस दिन की शुरुआत होली और दीपावली की झलकियों से हुई. रामनवमी की पूर्व संध्या पर सरयू नदी के किनारे फूलों की होली खेली गई, वहीं रामनवमी की शाम को चौधरी चरण सिंह घाट पर दो लाख से अधिक दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया गया. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला, रंगोली आदि का आयोजन भी किया गया.

चौधरी चरण सिंह घाट पर आयोजित इस कार्यक्रम के लिए सैकड़ों वालंटियर्स दिन के पहले से घाट पर मौजूद थे. शाम होते ही ढाई लाख से ज्यादा दीये जलाए गए, जिनमें स्कूलों के बच्चों का भी योगदान था. इस कार्यक्रम का उद्घाटन अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा किया है.

 रामलला का तिलक 

इस कार्यक्रम के दौरान विधायक गुप्ता ने यह भी बताया कि भगवान राम के जन्म के समय सूर्य देवता ने रामलला का तिलक किया था, जो दुनिया भर के राम भक्तों के लिए एक प्रेरणा है. पिछले साल राममंदिर के निर्माण के बाद से, अयोध्या में हर दिन लाखों श्रद्धालु भगवान राम के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

calender
06 April 2025, 10:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag