अयोध्यावासियों ने ही बताया आखिर क्यों हारी BJP, राम मंदिर को लेकर कही ये बात
BJP Lost Ayodhya: लोकसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. भाजपा पार्टी बहुमत का आंकडे को पार नहीं कर पाई है. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश को सबसे बड़ा नुकसान हुआ है.
BJP Lost Ayodhya: लोकसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. भाजपा पार्टी बहुमत का आंकडे को पार नहीं कर पाई है. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश को सबसे बड़ा नुकसान हुआ है. उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटो में भाजपा को 33 सीट मिली है तो वहीं समाजवादी पार्टी को 37 सीट मिली है. इस बार उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को काफी हद तक फायदा हुआ है. यहां तक उत्तर प्रदेश की अयोध्या में समाजवादी पार्टी ही जीत पाई है.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या के साकेत महाविद्यालय के शिक्षक जन्मेजय तिवारी ने अयोध्या में भाजपा की हार पर कहा कि यहां की जनता बदलाव चाहती थी इसलिए भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है. राम मंदिर तो ठीक था लेकिन आपको और ये चीजें भी देखनी चाहिए थी.
UP में सपा की जीत का कारण!
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दलित उम्मीदवार उतार कर अखिलेश यादव ने बड़ा उपयोग किया और उनका सफल रहा. फैजाबाद के जातीय समीकरण की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा दलितों की आबादी है. फैजाबाद में दलित 26 प्रतिशत, मुस्लिम 14 प्रतिशत, पंडित और यादव दोनों 12- 12 प्रतिशत, इस जातीय समीकरण सबसे ज्यादा दलित बिरादरी का होना भी कहीं न कहीं सपा के जीत का सबसे बड़ा कारण रहा है.