अयोध्याः युवक के चश्मे में लगा था कैमरा, राम जन्मभूमि परिसर की छिपकर खींच रहा था फोटो, गिरफ्तार
शख्स रामलला के दर्शन करने पहुंचा और अपने चश्मे से फोटो खींचने लगा, उसने अपने चश्मे में कैमरा छिपा रखा था. वह अंदर की फोटो खींच रहा था. हालांकि सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने उसे फोटो खींचते हुए पकड़ लिया, फिलहाल खुफिया एजेंसी उससे पूछताछ कर रही है.
अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति अपने चश्मे में लगे कैमरे से छिपकर मंदिर के अंदर की फोटो खींच रहा था. उसे पुलिसकर्मियों ने फोटो खींचते हुए पकड़ लिया. अब खुफिया एजेंसी उससे पूछताछ कर रही है. वहीं सुरक्षा अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
शख्स रामलला के दर्शन करने पहुंचा और अपने चश्मे से फोटो खींचने लगा, असल में शख्स ने अपने चश्मे में कैमरा छिपा रखा था. वह अंदर की फोटो खींच रहा था. हालांकि सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने उसे फोटो खींचते हुए पकड़ लिया, फिलहाल खुफिया एजेंसी उससे पूछताछ कर रही है. फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है. उसने बड़ी ही आसानी ने मंदिर परिसर के सभी चेकिंग प्वाइंट पार कर लिया था हालांकि मंदिर में पहुंचने के बाद वह पुलिसकर्मियों की नजरों ने बच नहीं पाया. उसने जो चश्मा पहना हुआ था, उसके फ्रेम के दोनों किनारों पर कैमरे लगे हुए हैं, जिनसे बड़ी आसानी से फोटो खींची जा सकती है. आरोपी युवक की पहचान वडोदरा निवासी जयकुमार के रूप में हुई है.
सुरक्षा को लेकर जवान अलर्ट
यूपी के अयोध्या में स्थित राम मंदिर के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा होती है. ऐसे में श्रद्धालुओं और मंदिर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस अलर्ट मोड में रहती है. राम मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था की जिम्मेदारी यूपी सरकार द्वारा गठित स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF) के हाथ में है. एसएसएफ को पीएसी और यूपी पुलिस के श्रेष्ठ जवानों को मिलाकर तैयार किया गया है. इन जवानों को स्पेशल ट्रेनिंग दिए जाने के बाद उन्हें राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात किया गया है.
इससे पहले रामलला की सुरक्षा में सीआरपीएफ की छह बटालियन और पीएसी की 12 कंपनी तैनात थीं. इस स्पेशल फोर्स के गठन के समय ही इसका उद्देश्य और जिम्मेदारी तय कर दी गई थी. लिहाजा अब अयोध्या में रामलला की सुरक्षा समेत प्रदेश के संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा में इन्हें तैनात किया जाएगा.
तीन मंजिल होगा मंदिर, लिफ्ट की होगी सुविधा
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीन मंजिला है. भूतल पर रामलला विराजमान हैं. पहली मंजिल पर भगवान का दरबार होगा. उसके ऊपर भी एक मंजिल होगी, अभी यह तय नहीं है कि उसमें क्या होगा.
अनिल ने बताया था कि राम दरबार के दर्शन के लिए लोग सीढ़ियों का उपयोग कर सकते हैं लेकिन जो लोग ऊपर जाना तो चाहते हैं लेकिन सीढ़ियों के सहारे नहीं जा सकते, उनके लिए हमने बहुत पहले से परकोटे से मंदिर तक जाने की व्यवस्था की है. मंदिरों के गलियारों को जोड़ने वाला परकोटा बनकर तैयार हो जाएगा. जो लोग दर्शन के लिए ऊपर जाना चाहते हैं, वे मंदिर के पीछे से जाएंगे. वहां लिफ्ट लगाने की व्यवस्था की जा रही है.