बीएससी के छात्र ने कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया स्टेटस
एमपी के इंदौर में कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूदकर बीएससी के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. जोन 4 के एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मृतक छात्र ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटस शेयर किया था, वह निराश था. उसने लिखा था, "न तो मैं अच्छा छात्र बन पाया और न ही अच्छा बेटा." छात्र की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.

एमपी के इंदौर में कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूदकर बीएससी के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. रिपोर्ट के अनुसार, घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की है. पुलिस इस कदम के पीछे के कारणों की जांच कर रही है. मृतक छात्र की पहचान मयूर राजपूत के रूप में हुई है और वह बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र था.
जोन 4 के एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है. एडिशनल डीसीपी यादव ने बताया कि यह द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की घटना है, जहां बीएससी थर्ड ईयर के छात्र ने कॉलेज की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया. छात्र की पहचान मयूर राजपूत के रूप में हुई है.
छात्र ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया संदेश
डीसीपी यादव ने यह भी बताया कि मृतक छात्र ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटस शेयर किया था, वह निराश था. उसने लिखा था, "न तो मैं अच्छा छात्र बन पाया और न ही अच्छा बेटा." डीसीपी यादव ने कहा कि अभी तक पता चला है कि उसने अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर कुछ ऐसा पोस्ट किया था, जिसमें उसने लिखा था कि न तो मैं अच्छा छात्र बन पाया और न ही अच्छा बेटा. उसने अपनी मानसिक स्थिति में ऐसा कुछ किया है. हम बाकी की जांच कर रहे हैं.
यादव ने कहा, "जांच में इन सभी बातों पर परिवार के सदस्यों से चर्चा की जाएगी और एक बार सारी बातचीत हो जाने के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. वह तीसरे वर्ष का छात्र है, इसलिए उसकी उम्र 19-20 वर्ष के बीच होगी."