शहर में बाबा बुलडोजर और टैंक पिचकारी की बाजार में धूम....

कोरोना वायरस महामारी से राहत मिलने के बाद होली को लेकर शहर वासियों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। लोग इस बार होली का पर्व काफी धूमधाम के साथ मनाने में लगे हुए हैं। रूस और यूक्रेन जंग के चलते शहर में महंगाई का स्तर पहले के मुकाबले काफी बढ़ा हुआ है।

कोरोना वायरस महामारी से राहत मिलने के बाद होली को लेकर शहर वासियों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। लोग इस बार होली का पर्व काफी धूमधाम के साथ मनाने में लगे हुए हैं। रूस और यूक्रेन जंग के चलते शहर में महंगाई का स्तर पहले के मुकाबले काफी बढ़ा हुआ है। इसके बाद भी शहर के लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैलियों में बुलडोजर पूरी तरह से चर्चा का केंद्र रहा था। अब होली पर्व पर भी बाबा का बुलडोजर एक बार फिर से चर्चा का केंद्र बन चुका है। शहर के बाजारों में बुलडोजर पिचकारी इस बार बाजारों में काफी धूम मचा रही है।।

वहीं, शहर के अधिकांश बाजारों में लोग योगी और मोदी के मुखोटे खरीदकर होली का पर्व मनाने की लोग तैयारी कर रहे हैं। कोरोना वायरस के बाद बाजारों में एक बार फिर होली के मद्देनजर लोगों की भीड़ नजर आ रही है। रंगों और पिचकारियों से लेकर कपड़ा, चिप्स, खोआ, किराना तक की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ काफी अच्छी नजर आ रही है। त्योहारों को लेकर बाजार भी पूरी तरह से होली के रंगों में रंगे हुए नजर आ रहे हैं। सेक्टर-18 स्थित अट्टा मार्केट, हरौला मार्केट, भंगेल, सेक्टर-12, 22, इंदिरा मार्केट, ब्रह्मपुत्र मार्केट समेत अन्य बाजारों में ग्राहकों की काफी भीड़ नजर आ रही है। बाजारों में लोग बुलडोजर, टैंक पब्जी, स्प्रे, बम पिचकारी और रंग-बिरंगे रंगों को खरीदने के लिए आ रहे हैं। दुकानों पर कोई मुखोटों की मांग भी कर रहा है तो कोई बाबा बुलडोजर, टैंक और पब्जी समेत कई प्रकार की पिचकारी की मांग कर रहा है। दिनभर दुकानों पर ग्राहकों का आना जाना लगा रहा।

गुंजिया की खुशबू लोगों को कर रही मोहित शहर की विभिन्न मिठाईयों की दुकानों पर बन रही गुंजिया लोगों को अपनी ओर आकर्षिक कर रही है। बाजारों में गुंजिया के कई फ्लेवर भी मौजूद हैं। बाजारों में 400 रुपए से लेकर 1100 रुपए किलो तक गुंजिया बिक रही है। सेक्टर-11 के दुकानदार बताते हैं कि होली पर सबसे ज्यादा बिकने वाली मिठाई गुंजिया ही है। प्रतिदिन उनके पास 200 से 300 किलो ऑर्डर आ रहा है। इसके अलावा बर्फी, मिल्क केक, छेना टोस्ट, कलाकंद व अन्य मिठाइयों की भी दबकर बिक्री हो रही है। बाजार में ग्राहकों की भीड़ से दुकानदारों के चेहरे खिले हुए हैं।

बाजार में इन वेराइटी की पिचाकारी की मांग क्रम संख्या पिचकारी दाम (रूपए)

1. टैंक 700

2. बाबा बुलडोजर 400

3. पब्जी 500

4. वाटर गन 100

5. साधारण 30-50

6. गुलाल 10-30

calender
17 March 2022, 05:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो