Babar Murder Case: मृतक बाबर की मां से सीएम योगी ने बात कर बंधाया ढांढस

कुशीनगर में हुए बाबर हत्याकांड को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुत गंभीरता से लिया हैं। उन्होंने खुद मृतक बाबर अली की मां से फोन पर बात की और उन्हें ढ़ाढस बंधाते हुए कहा कि वह भी उनके बेटे जैसे हैं।

 कुशीनगर में हुए बाबर हत्याकांड को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुत गंभीरता से लिया हैं। उन्होंने खुद मृतक बाबर अली की मां से फोन पर बात की और उन्हें ढ़ाढस बंधाते हुए कहा कि वह भी उनके बेटे जैसे हैं।

सीएम योगी ने परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि आरोपियों को बख्शा नही जाएगा। इतना ही नही सीएम ने उनके खाते में 2 लाख रुपये भी ट्रांसफर कर दिए हैं। हालांकि अभी पूरा परिवार दहशत में डूबा हुआ हैं। लेकिन योगी सरकार ने इस पूरे मामले में सख्त कार्रवाई की बात कही हैं।

बता दें कि  जिला प्रशासन अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा हैं कि बाबर के परिवार को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके और प्रशासन ने अन्य सदस्यों का नाम भी राशन कार्ड में दर्ज करा दिया है। बहराल योगी आदित्यनाथ ने दोषियों पर सख्त एक्शन के निर्देश दे दिए हैं।साथ ही बाबर की मां का कहना हैं कि सीएम से बात कर उन्हें थोड़ी हिम्मत मिली हैं और योगी आदित्यनाथ ने भी परिवार को उच्चस्तरीय जांच का विश्वास  दिलाया।

calender
30 March 2022, 12:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो