Budaun Murder: क्रूरता की सारी हदें पार; दो मासूम भाईयों का पड़ोसी ने काट दिया गला

Budaun Murder: यह घटना तब हुई जब लगभग 11 और 6 साल की उम्र के दो बच्चे बाबा कॉलोनी की छत पर खेल रहे थे.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Budaun Murder: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर मंगलवार की रात एक सैलून वाले ने दो सगे भाइयों को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया. दोनों भाईयों में एक की उम्र 11 साल और एक की 6 साल थी. मासूमों की मौत से इलाक में कोहराममच गया. आक्रोशित लोगों ने कई जगह परह तोड़फोड़ और आगजनी की. घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग निकला था. लेकिन बाद में पुलिस एनकाउंटर में उसकी मौत हो गई. 

मासूमों की मौत से मचा कोहराम 

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बाबा कॉलोनी में एक सैलून चलाता था. जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त वो घर आया उस वक्त बच्चे छत पर खेल रहे थे. उनकी मां घर पर अकेली थी. इसी दौरान वो ठत पर गया और खेल रहे दोनों भाईयों का कुल्हाड़ी से गला काटकर मात डाला. इसके अलावा एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. इस होदरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. आक्रोशित लोगों ने जगह-जगह पर आगजनी की. 

अनकाउंट में ढेर हुआ आरोपी 

यह घटना तब हुई जब लगभग 11 और 6 साल की उम्र के दो बच्चे एक इमारत की छत पर खेल रहे थे. एएनआई ने बरेली के पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार के हवाले से कहा, आरोपी आए और उन्हें मारने से पहले कुछ देर इंतजार किया. राकेश कुमार ने कहा, "पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी ने भागने की कोशिश की. हमने आरोपी का पीछा किया. उसने पुलिस पर गोलीबारी की और जवाबी कार्रवाई में मारा गया. आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है." 

हत्यारे ने मांगी थी चाय 

जानकारी के मुताबिक, विनोद कुमार सिंह बाबा कॉलोनी में रहते हैं. उनकी पत्नी घर पर ही पार्लर चलाती हैं. वह अपने 3 बच्चों के साथ घर पर अकेली थी. साजिद अपने घर के सामने सैलून चलाता है. मंगलवार को वह दुकान बंद कर जल्दी चला गया. लेकिन शाम को अपने घर जाने के बजाय विनोद के घर चला आया. घर पर महिला अकेली थी लेकिन वो पहले से एक दूसरे को जानते थे जिसकी वजह से विनोद की पत्नी उसके लिए चाय बनाने चली गयी. इसके बाद वो चुपके से छत खेल रहे बच्चों के पास चला गया. मौके पर ही उसने बच्चों पर हमला कर दिया. जिसमें से दोनों भाईयों की मौत हो गई, एक गंभीर रूप से घायल है. 

बीवी के इलाज के लिए मांगे थे पैसे 

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी साजिद ने बच्चों की मां से कुछ पैसों की मदद भी मांगी थी. उसने कहा कि उसकी बीवी को बच्चा होने वाला है जिसके लिए उसको पैसों की जरूरत है. इसपर उन्होंने साजिद को 5 हजार रुपये दे दिए, जिसके बाद वो चाय का बोलकर छत पर चला गया. 

तीसरा भाई है गवाह 

छत पर खेल रहे मरने वालों दोनों भाईयों के साथ उनका तीसरा भाई भी था, जो इस हमले में बुरी तरह से जख्मी हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीसरे भाई पीयूष को भी उसने मारने की कोशिश की, लेकिन वो किसी तरह से बच गया, हालांकि हमले में पीयूष को कई चोटें आई हैं.

calender
20 March 2024, 07:31 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो