बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं के थाना वजीरगंज क्षेत्र की पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस चौकी बगरैन को अलर्ट दिया गया जिसके बाद सैदपुर रोड पर नवनिर्मित कोल्डस्टोर कलगावँ के पास नाकाबंदी की गई और जैसे ही एक संदिग्ध बोलेरो गाड़ी निकली जिसे पुलिस ने रोक लिया और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें एक महिला और उसका पति सवार था जब गाड़ी की जामा तलाशी की गई तो उस गाड़ी में से 5 किलो 386 ग्राम अफीम बरामद हुई जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ 6 लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही है।
पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो पकड़े गए दोनों ने बताया कि वह आपस में पति-पत्नी है उसकी पत्नी बिहार की रहने वाली है जिसने बिहार में एक वासुदेव नाम के युवक से उसे मिलवाया जो उससे यह तस्करी करवाता है पकड़े गए व्यक्ति इंद्रपाल ने बताया कि उसकी पत्नी मूल रूप से मधेपुरा बिहार की रहने वाली है। दोनों आरोपी इससे पहले भी पंजाब में 6 महीने मादक पदार्थों की तस्करी में जेल में रह चुके हैं।
बदायूं SSP ने बताया कि किसी को शक ना हो इंद्रपाल अपनी पत्नी को लेकर गाड़ी में चलता है और मादक पदार्थों की तस्करी करता है इन दोनों पर कई राज्य व जिलों में केस दर्ज हैं इन्होंने अभी हाल फिलहाल में ही एक बोलेरो गाड़ी खरीदी थी जिससे यह मादक पदार्थों की तस्करी बदायूं जिले में कर रहे थे अक्सर इनके द्वारा मादक पदार्थों की सप्लाई रात में ही होती है यह अपने साथ गाड़ी में छोटे बच्चों को भी बैठा लेते हैं ताकि किसी को शक ना हो इनके तार बिहार और झारखंड के हीरोइन और अफीम तस्करों से जुड़े हुए हैं। First Updated : Saturday, 05 November 2022