Badlapur: महाराष्ट्र के बदलापुर में पिछले दिनों एक स्कूल में दो चार वर्षीय बच्चियों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोपी ने खुद को गोली मार ली है. बताया जा रहा है कि आरोपी अक्षय को कस्टडी में ले जाया जा रहा था और उसने पुलिस की रिवॉल्वर से ही खुद को गोली मारी है. खबरों के मुताबिक जेल से ले जाते समय उसने एक पुलिस अधिकारी का हथियार छीना और खुद को गोली मारने की कोशिश की. गोलीबारी में दो पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए.
13 अगस्त, 2024 को बदलापुर के आदर्श स्कूल में 2 मासूम बच्चियों के साथ यौन शोषण की खबरें आई थीं. हैरानी की बात थी कि बच्चियों की उम्र महज़ 4-4 वर्ष थी. आरोप था कि बच्चियों के साथ 5 से 12 अगस्त तक कई दिनों तक यौन उत्पीड़न किया गया था. घटना सामने आने के बाद महाराष्ट्र समेत पूरे भारत में आक्रोश फैल गया था. यहां तक कि महाराष्ट्र में बंद भी बुलाया गया था.
दावा है कि आदर्श स्कूल में 23 वर्ष के स्वीपर अक्षय शिंदे ने इस कृत्य को अंजाम दिया था. कुछ दिनों तक उनके साथ होती रही दरिंदगी से बच्चियां डर गईं और स्कूल जाने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद बच्चियों के माता-पिता को शक हुआ और जिसके बाद बच्चियों से मां-बाप ने जानना चाहा तो मामला सामने आया. इसके बाद बच्चियों के माता-पिता ने बदलापुर थाने में केस दर्ज कराया और 17 अगस्त को आरोपी शिंदे गिरफ्तार किया गया.
23 अगस्त, 2024 तक, एक विशेष जांच दल (SIT) ने स्कूल अधिकारियों के खिलाफ, बाल यौन अपराधों से संरक्षण अधिनियम (POCSO) के प्रावधानों का पालन नहीं करने के लिए FIR दर्ज कर लिया है. SIT ने आरोपी के खिलाफ एक चार्जशीट भी दायर की है जिसमें मेडिकल रिपोर्ट और बच्ची की मां का बयान भी शामिल है. चार्जशीट में रेप, मारपीट, यौन उत्पीड़न और अन्य से संबंधित BNS और POCSO के खंड शामिल हैं. First Updated : Monday, 23 September 2024