बागपत: विद्यालय परिसर के अंदर स्कूली बस ने छात्र को कुचला, मौत

उत्तर प्रदेश के बागपत में कक्षा 1 के एक छात्र की उस स्कूल वैन के चपेट में आने से मौत हो गई, जो उसे गुरूवार की सुबह स्कूल छोड़ने गई थी।

 उत्तर प्रदेश के बागपत में कक्षा 1 के एक छात्र की उस स्कूल वैन के चपेट में आने से मौत हो गई, जो उसे गुरूवार की सुबह स्कूल छोड़ने गई थी। यह घटना बागपत के चांदीनगर थाना क्षेत्र में हुई, जब वैन चालक वाहन को पीछे कर रहा था।

छात्र की पहचान आयुष के रूप में हुई है जिसकी उम्र 6 साल थी। वाहन को पीछे करते समय वैन चालक ने बच्चे के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। स्कूल के स्टाफ ने तुरंत बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके माता-पिता को सूचित किया गया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला सरकारी अस्पताल भेज दिया गया।

चांदीनगर पुलिस ने बताया कि बच्चे के माता-पिता और रिश्तेदारों ने यह कहते हुए विरोध प्रदर्शन किया कि स्कूल ने उन्हें तुरंत सूचित नहीं किया। वैन के चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (ए) (लापरवाही से गाड़ी चलाने से हुई मौत) के तहत FIR दर्ज कराई गई है। वैन चालक को हिरासत मे लिया गया है। न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

calender
05 May 2022, 03:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो