BJP Attack On Hemant Soren: जेल से नहीं हो रही बेल... हेमंत सोरेन के खिलाफ मामलों पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने बोला हमला

BJP Attack On Hemant Soren: झारखंड में कथित जमीन घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता हेमंत सोरेन को बुधवार 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया.

calender

BJP Attack On Hemant Soren: झारखंड में कथित जमीन घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता हेमंत सोरेन को बुधवार 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया. मामले पर जमकर बयानबाजी हो रही है. एक तरफ विपक्ष जहां भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है तो वहीं भाजपा पार्टी भी इसका खुलकर जवाब दे रही है. 

झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के खिलाफ मामलों पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद का ने कहा कि, ''रांची के मोरहाबादी में सेना के पास जमीन थी... एक फर्जी मालिक प्रदीप बागची ने इसे जगतबंधु टी एस्टेट को बेच दिया.

आगे उन्होंने कहा कि,  जब ईडी ने कार्रवाई शुरू की जांच में पता चला कि रांची में फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन का मालिकाना हक लेने वाला एक गिरोह सक्रिय है...इसमें आईएएस अधिकारी भी शामिल थे...इन सभी को सीएम का संरक्षण प्राप्त था.''

इसके अलावा भाजपा नेता जयंत सिन्हा ने कहा कि हेमंत सोरेन पहले कहते थे कि अगर कुछ गलत किया तो गिरफ्तार किया जाना चाहिए और अब जब गिरफ्तार किया गया तो उन्होंने कुछ गलत ही किया होगा. आगे उन्होंने कहा कि राज्य की जनता जानती है कि ये सरकार कितनी भ्रष्ट है. ED और CBI दोनों ही स्वतंत्र एजेंसियां हैं और कानून के ऊपर तो कोई भी नहीं है.” First Updated : Thursday, 01 February 2024