Uttar Pradesh News: कानपुर में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. हाल ही में मामा भांजे की किदवई नगर बिरियानी वेज कबाब दुकान में मांस की मिलावट की शिकायत पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था, जिसके बाद दुकान पर बुलडोजर भी चलाया गया था. वहीं अब ताजा मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ता शहर के रामगोपाल चौराहे पर बउआ वेज कबाब पराठे की दुकान पर पहुंचे. दुकान पर एक युवक श्री राम की भगवा शर्ट पहने हुए था और वह गैर समुदाय का था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऐसे में जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को खाने के स्वाद में गड़बड़ी का शक हुआ, तो उन्होंने युवक का नाम पूछा. युवक ने अपना नाम छुपाने की कोशिश की और कहा कि उसके पास आधार कार्ड नहीं है. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने दुकान के मालिक बउआ सविता से पूछताछ की, और पता चला कि युवक मुस्लिम समुदाय का है.
जब युवक से पूछा गया कि उसने भगवा टी शर्ट क्यों पहनी है, तो उसने बताया कि दुकान के मालिक ने उसे प्रचार के लिए पहनने के लिए कहा था. इसके बाद दुकान के मालिक और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद शुरू हो गया. बजरंग दल के साथ गौ सेवक दल और विहिप के युवा भी वहां पहुंचे और हंगामा करने लगे. स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच की और बाद में मामला शांत कराया. बजरंग दल के नगर मंत्री विकास शुक्ला भी इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे।
बजरंग दल के नगर मंत्री विकास शुक्ला ने बताया कि दो कार्यकर्ता रामगोपाल चौराहे पर कबाब पराठा खाने गए थे. जब उन्होंने खाने में कुछ भिन्नता महसूस की, तो उन्हें शक हुआ. उन्होंने टी शर्ट पहने युवक का नाम पूछा, लेकिन वह कतराने लगा. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने अन्य सदस्यों और पुलिस को मामले की जानकारी दी.
पुलिस ने जब जांच की, तो युवक ने अपना नाम मोहम्मद कल्लू बताया. इसके बाद कार्यकर्ता भड़क गए और सामग्री में मिलावट का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देकर स्थिति को नियंत्रित किया. First Updated : Friday, 25 October 2024