Balaghat Aircraft Crash: उड़ान भरते ही 15 मिनट में क्रैश हो गया ट्रेनी विमान, आज बालाघाट पहुंचेगी जांच टीम, ब्लैक बाक्स से उठेगा पर्दा
मध्य प्रदेश के बालाघाट में हुए ट्रेनी विमान हादसे की जांच करने के लिए आज जांच टीम घटनास्थल पहुंच रही है। शनिवार 18 मार्च की दोपहर किरनापुर के भक्कूटोला के जंगल में ट्रेनी विमान हादसे में एक पायलट और एक प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई थी
मध्य प्रदेश के बालाघाट में हुए ट्रेनी विमान हादसे की जांच करने के लिए आज जांच टीम घटनास्थल पहुंच रही है। शनिवार 18 मार्च की दोपहर किरनापुर के भक्कूटोला के जंगल में ट्रेनी विमान हादसे में एक पायलट और एक प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई थी। इस विमान हादसे में विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया था। इस हादसे के बारे में शनिवार रात पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को शाम चार बजे इस हादसे की खबर मिली थी।
Balaghat, Madhya Pradesh | The bodies of Captain Mohit Thakur and trainee V Maheshwari were recovered from the place. Families were informed and the body will be handed over to their families: Sameer Saurabh, SP, Balaghat (18.03) pic.twitter.com/aaQP657IjO
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 19, 2023
जिस जगह पर विमान क्रैश हुआ है वह क्षेत्र नक्सल प्रभावित है। सीआरपीएफ और हाक फोर्स के जवानों द्वारा क्षेत्र की घेराबंदी करने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। हादसे की जानकारी पुलिस द्वारा गोंदिया एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कर दी गई। कंट्रोल रूम से यह बताया गया कि उक्त ट्रेनी विमान का आधे घंटे बाद से संपर्क टूट गया था। इस हादसे की जांच करने आज महाराष्ट्र के गोंदिया से टीम घटनास्थल पहुंच रही है।
जो विमान हादसे का शिकार हुआ है वह रायबरेली एयरक्राफ्ट डायमंड़- 41 का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, जो एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, उसे सिंगल इंजन डी- 41 ट्रेनी एयरक्राफ्ट के नाम से जाना जाता है। सिंगल इंजन के अलावा गोंदिया एयरपोर्ट में डबल इंजन डी- 42 ट्रेनी एयरक्राफ्ट भी है।
हर साल गोंदिया एयरपोर्ट में 100 से अधिक प्रशिक्षु पायलट प्रशिक्षण लेते हैं। बताया यह भी जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के अमेठी में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़़ान अकादमी का जांच दल भी घटना की जांच करने आज यहां पहुंच रहा है। जिसमें विमान के ब्लैक बाक्स की भी जानकारी जुटाई जाएगी जिससे हादसे के राज से पर्दा उठ सकेगा।
पायलट हिमाचल प्रदेश और गुजरात के थे -
जानकारी के अनुसार विमान में सिर्फ दो लोग मौजूद थे। जिसमें प्रशिक्षक पायलट मोहित ठाकुर (24 वर्ष) निवासी चम्बा, हिमाचल प्रदेश और महिला प्रशिक्षु पायलट व्रूशंका माहेश्वरी (19 वर्ष) निवासी गुजरात थे। संभवतः तकनीकी खराबी के चलते विमान क्रैश हुआ, जिसमें दोनों पायलटों की मौत हो गई। चट्टानों के बीच प्रशिक्षक मोहित ठाकुर का शव पूरी तरह झुलसा पाया गया।
वहीं महिला प्रशिक्षु पायलट का शव विमान के अंदर ही फंसा रह गया। एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम को अंधेरा ज्यादा होने तथा अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण जांच करने पहुंची एयर ट्रैफिक कंट्रोल की टीम, पुलिस और सुरक्षा बल वापस लौट गए हैं। दोनों पायलटों शव लांजी अस्पताल में रखवा दिए गए हैं।
गोंदिया एयर ट्रैफिक कंट्रोल की मदद से पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। आज रविवार को एयर ट्रैफिक कंट्रोल और गोंदिया एयरपोर्ट से जांच अधिकारी बालाघाट घटना स्थल पहुंच रहे हैं। हादसे के असल कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा। बता दें कि दोनों पायलट के शव का पोस्टमार्टम आज किया जाएगा।