बालाघाट: भरवेली अंडरग्राउंड माइनिंग में काम करने गए एक मजूदर की मौत

घटना मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले की हैं, जहां भरवेली थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित भरवेली अंडरग्राउंड माइनिंग में काम के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई है। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया

Janbhawana Times
Janbhawana Times

मध्यप्रदेश। घटना मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले की हैं, जहां भरवेली थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित भरवेली अंडरग्राउंड माइनिंग में काम के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई है। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल चौकी पुलिस ने शव के पंचनामा बनाने की कार्रवाई की है। चिकित्सक की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के बयान दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। इस घटना के संबंध में मृतक के मजदूर साथी मनीराम ओगारे और दिलीप शुल्के निवासी भरवेली ने बताया कि मृतक सुखदास धुर्वे 36 वर्ष फिटर कालोनी निवासी है, जो कि पीआर स्थाई मजदूर था।

उन्होंने बताया कि बीती रात वे लोग 31 नंबर में माइंस को निकालने का कार्य कर रहे थे। इस दौरान वे लोग माइंस को भरने के लिए वाहन लेने गए थे और जब वापस लौटे तो वह 31 नंबर पर नहीं था। जिसके बाद उसको 35 नंबर माइंस में जाकर देखा गया तो वह वहां पर गिरा पड़ा था।

जिसकी सूचना माइंस प्रबंधन को दी गई और फिर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने आगे बताया कि सुखदास को 31 नंबर के साथ-साथ 35 नंबर से भी माइंस भरना था। लेकिन 35 नंबर से माइंस भरने के लिए उसे वाहन नहीं दिया गया था। वह 35 नंबर तक कैसे पहुंचा इसका पता नहीं चल पाया है।

वहीं उसकी मौत गिरने के कारण हुई है। अंडरग्राउंड माइनिंग में काम के दौरान मजदूर की मौत की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में मजदूरों ने सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने समेत अन्य मांगों को लेकर काम बंद कर विरोध प्रदर्शन किया है।

calender
01 December 2022, 03:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो