Balasore Train Accident: डेढ़ महीने बाद भी एम्स में 41 शवों की पहचान का इंतजार है
Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में अभी भी एम्स के अस्पताल में लावारिस पड़े है 41 शव, पहचान का इंतजार...
Balasore Train Accident: बालासोर रेल हादसा पिछले दो दशक में सबसे भीषण रेल हादसे में एक था. इस हादसे में करीब 295 लोगों ने अपनी जान गवां दी थी, ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के एम्स में अभी भी 41 शवों की पहचान नहीं हो सकी है. ये लाशें एम्स भुवनेश्वर के मोर्चरी हाउस में है. 2 जून 2023 को कोरोमंडल एक्सप्रेस SMVT बेंगलुरु- हावड़ा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी आपस में टकरा गई थी, इस हादमें में कुल 1,175 लोग घायल हो गए थे.
Balasore train accident: 41 bodies await identification at AIIMS Bhubaneswar
Read @ANI Story | https://t.co/agPejrpiaB#BalasoreTrainAccident #AIIMS #Bhubaneswar pic.twitter.com/QuUHlefjXh— ANI Digital (@ani_digital) July 22, 2023
ओडिशा के निदेशक डॉ. आशुतोष विश्वास ने कहा, हमारे पास 41 लावारिस शव अभी भी हैं लोग हमारे पास आ रहे हैं और हम DNA नमूनों के मिलान के शव सौंप रहे हैं. आगे उन्होंने कहा, शवों को सौंपने की प्रक्रिया अभी भी जारी है और अन्य शवों के रिश्तेदार/दावेदार शव लेने आ रहे है. आगे उन्होंने कहा कि शवों को सौंपने की प्रक्रिया दावेदारों के आने तक जारी रहेगी.