Balasore Train Accident: बालासोर रेल हादसा पिछले दो दशक में सबसे भीषण रेल हादसे में एक था. इस हादसे में करीब 295 लोगों ने अपनी जान गवां दी थी, ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के एम्स में अभी भी 41 शवों की पहचान नहीं हो सकी है. ये लाशें एम्स भुवनेश्वर के मोर्चरी हाउस में है. 2 जून 2023 को कोरोमंडल एक्सप्रेस SMVT बेंगलुरु- हावड़ा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी आपस में टकरा गई थी, इस हादमें में कुल 1,175 लोग घायल हो गए थे.
ओडिशा के निदेशक डॉ. आशुतोष विश्वास ने कहा, हमारे पास 41 लावारिस शव अभी भी हैं लोग हमारे पास आ रहे हैं और हम DNA नमूनों के मिलान के शव सौंप रहे हैं. आगे उन्होंने कहा, शवों को सौंपने की प्रक्रिया अभी भी जारी है और अन्य शवों के रिश्तेदार/दावेदार शव लेने आ रहे है. आगे उन्होंने कहा कि शवों को सौंपने की प्रक्रिया दावेदारों के आने तक जारी रहेगी. First Updated : Saturday, 22 July 2023