बांदा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

उत्तर प्रदेश के जिले बांदा में पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश, आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अभ्यस्त अपराधियों के

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

उत्तर प्रदेश के जिले बांदा में पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बांदा व क्षेत्राधिकारी नरैनी के निकट मार्गदर्शन में आज दिनांक 15.09.2022 को थाना गिरवां पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरा अन्धेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

गौरतलब हो की थाना गिरवां पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान सुबह करीब 03.30 मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को संदिग्ध मानते हुए उसे पूछताछ हेतु रोका गया तो वह मोटरसाइकिल मोड़कर वापस भागने लगा, पीछा करते हुए पुलिस बल द्वारा उसे पकड़ लिया गया कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने यह मोटरसाइकिल जनपद महोबा से अपने साथी की मदद से चोरी की है तथा उसे बेचने के लिए ले जा रहा है।

पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त को साथ लेकर अभियुक्त की निशानदेही पर पहुंचा तो ग्राम बासी खुरहण्ड मार्ग पर सुनसान बगिया में खण्डहर में एक स्थान पर चोरी की 09 मोटरसाइकिलें खड़ी थी। वहां पर एक व्यक्ती खड़ा था जो पुलिस को देखकर अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह बांदा, महोबा, चित्रकूट व मध्य प्रदेश के सतना, पन्ना आदि जनपदों से मोटरसाइकिलें चोरी करते बेचते थे तथा आज उनके द्वारा चोरी की गई सभी मोटरसाइकिलों को बेचने की योजना थी तथा एक एक करके बेचने ही ले जा रहे थे तभी पुलिस द्वारा पकड़ लिए गए।

calender
15 September 2022, 06:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो