उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में बबेरू तहसील अंतर्गत औगासी पुल की एक घटना सामने आई है जहां पुल सकरा होने के कारण सामने आए एक ट्रक से बचने के लिए साइड में करते वक्त अनियंत्रित हो गया और पुल से नीचे गिरने से उसकी चपेट में आने से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक बच्चे की मौत हो गई है।
आपको बता दें की जनपद बांदा में बबेरू तहसील अंतर्गत औगासी पुल का है जहां पर एक ट्रक पुल से अनियंत्रित होकर नीचे गिरने से पास में ही पानी भर रहे ग्रामीण उस ट्रक की चपेट में आ गए जहां 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये जिसमें से 1 की मौत हो चुकी है। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा बल के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है।
फिलहाल स्थानीय पुलिस के द्वारा और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए ट्रक के नीचे दबे सभी ग्रामीणों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। जिसमें घटना के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई है, फिलहाल घटना में जो 5 लोग घायल हुए हैं उनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही उपचार किया जा रहा है। First Updated : Monday, 14 November 2022