बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने की दरगाह में जियारत

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना गुरुवार को राजस्थान के दौरे पर रही। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने महान सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में चादर चढ़ाई एवं अकीदत के फूल पेश किए। बांग्लादेश प्रधानमंत्री का अजमेर आगमन पर राजस्थानी परम्परा के अनुसार स्वागत किया गया। उनके साथ बांग्लादेश के प्रतिनिधि मंडल ने भी दरगाह में हाजिरी दी।

अजमेर: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना गुरुवार को राजस्थान के दौरे पर रही। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने महान सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में चादर चढ़ाई एवं अकीदत के फूल पेश किए। बांग्लादेश प्रधानमंत्री का अजमेर आगमन पर राजस्थानी परम्परा के अनुसार स्वागत किया गया। उनके साथ बांग्लादेश के प्रतिनिधि मंडल ने भी दरगाह में हाजिरी दी।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने गुरूवार को प्रतिनिधि मंडल के साथ सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर हाजिरी दी। उन्होंने यहां आस्ताना शरीफ में चादर एवं फूल पेश किए।

बांग्लादेश प्रधानमंत्री शेख हसीना गुरूवार दोपहर सर्किट हाउस पहुंची। यहां संभागीय आयुक्त श्री बी.एल. मेहरा, पुलिस महानिरीक्षक श्री रूपिन्दर सिंघ, जिला कलक्टर श्री अंश दीप, पुलिस अधीक्षक श्री चुनाराम जाट एवं अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके पश्चात प्रधानमंत्री ने दरगाह में जियारत की।

दरगाह आगमन पर उनका खादिम सैयद कलीमुद्दीन चिश्ती, नन्हे बच्चों सैयद मोहम्मद कायम एवं सैयद फरीदा हाशमी ने स्वागत किया। उनका दोनों अंजुमन, दरगाह कमेटी एवं दरगाह दीवान के उत्तराधिकारी सैयद नसीरूद्दीन चिश्ती, सैयद एतमादुद्दीन चिश्ती, गुलाम नजमी फारूकी एवं अन्य ने भी स्वागत किया। उन्हें सिपासनामा एवं आकर्षक चित्र भी भेंट किए गए। प्रतिनिधि मंडल का भी दस्तारबंदी कर स्वागत किया गया।

शेख हसीना ने दरगाह शरीफ में चादर एवं गुलाब के फूल चढ़ा कर अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। उनके साथ बांग्लादेश के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

calender
08 September 2022, 07:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो