उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में होली पर दो दिन की छुट्टी की घोषणा की है। जिसके चलते बैंक और सरकारी कार्यालय अगले तीन दिन तक पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसके पीछे का मुख्य कारण यह है कि शुक्रवार को होली पर्व होने के चलते अवकाश रहेगा। इसके अलावा शनिवार को प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। वहीं, रविवार को संचार, बिजली और पानी छोड़कर सभी सरकारी कार्यालय और बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में सरकारी कार्यालय और बैंक अब 21मार्च को खुल सकेंगे।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने होली त्योहार को देखते हुए सभी पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल की तरफ से आदेश जारी किया गया है कि आगामी 20मार्च तक किसी भी पुलिस कर्मचारी को कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी। किसी विशेष मामलों में ही पुलिस कर्मचारी को छुट्टी दी जा सकती है।
निगरानी रखने के निर्देश
- संवेदनशील स्थानों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुख्ता पुलिस प्रबंध किए गए हैं
- मोबाइल पेट्रालिंग की व्यवस्था लागू है
- सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं।
- कई जगहों पर ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है।
इन कंपनियों / कार्यालयों में नहीं रहेगा अवकाश
- मल्टीनेशनल कंपनी
- बीपीओ
- संचार कंपनी
- बिजली कंपनी
- पानी से जुड़े कार्यालय
अप्रैल में कितने दिन बैंक रहेंगे बंद
- 3अप्रैल को रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 9अप्रैल को शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
- 10अप्रैल को रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 17अप्रैल को रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 23अप्रैल को शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
- 24अप्रैल को रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
First Updated : Thursday, 17 March 2022