खेल-खेल में चाचा बन गया डॉक्टर, दवाई बताकर 4 भतीजियों को पिला दिया जहर

Banswara: बांसवाड़ा जिले से अजीबो गरीब मामला सामने आया है. डॉक्टर-डॉक्टर खेल रहे बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जांच में सामने आया कि पांच बच्चों में से चार मरीज बने थे और एक डॉक्टर बना था. जो डॉक्टर बना था उसने चार बच्चों को कपास में डालने वाला कीटनाशक पिला दिया. किसी को एक ढक्कन तो किसी को दो ढक्कन जहर पिला दिया गया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Banswara: बांसवाड़ा जिले के खजूरी गांव में सोमवार शाम एक अजीबोगरीब घटना घटी, जिसमें चार छोटी बच्चियां खेल-खेल में जहरीला कीटनाशक पी गईं. यह घटना तब हुई जब बच्चियां अपने पड़ोसी 10 साल के लड़के के साथ "डॉक्टर-डॉक्टर" खेल रही थीं. लड़के ने खेल-खेल में बच्चियों को दवा पिलाई, जो दरअसल कपास में छिड़कने वाला कीटनाशक था.

खेल-खेल में पी गई जहरीली दवा

घटना के बारे में जानकारी मिली कि 2 से 5 साल की चार बच्चियां — संजा, मनीषा, रानू और माया — अपने घर के बाहर खेल रही थीं. इस दौरान उनका 10 साल का रिश्तेदार लड़का उनके पास आया और खेल-खेल में डॉक्टर बनकर उन्हें कपास में डाला गया कीटनाशक पिला दिया. लड़के ने बच्चियों को दो-दो ढक्कन कीटनाशक पिलाए, जिससे उनकी तबीयत खराब हो गई और वे उल्टियां करने लगीं.

परिजनों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया

जहरीला पदार्थ पीने के बाद बच्चियों की हालत बिगड़ गई और वे उल्टियां करने लगीं. इस पर परिजनों ने तुरंत बच्चियों को नजदीकी दानपुर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चियों ने जहरीला पदार्थ खा लिया है, और उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बांसवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. यहां बच्चियों को गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती किया गया, और उनका इलाज शुरू किया गया.

डीएसपी ने लिया अस्पताल में स्थिति का जायजा

घटना के बाद बांसवाड़ा के डीएसपी गोपीचंद मीणा भी अस्पताल पहुंचे और बच्चियों की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि बच्चियों का इलाज सही तरीके से चल रहा है और उनकी हालत अब खतरे से बाहर है. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चियों में सुधार आ रहा है और वे जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगी.

पुलिस कर रही है जांच

घटना के बाद बच्चियों के परिवार में हड़कंप मच गया था. हालांकि, डॉक्टरों ने राहत की बात यह कही कि बच्चियां अब खतरे से बाहर हैं. पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है, और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्चियों के 10 साल के रिश्तेदार लड़के को यह कीटनाशक कहां से मिला था.

calender
03 December 2024, 01:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो