बड़वानी: शवयात्रा में पटाखा फोड़ने से बिफरी मधुमक्खियां, 27 लोग घायल

बड़वानी जिला मुख्यालय से तकरीबन 60 कि.मी. दूर ग्राम पंचायत पानवा के ऊपरीपुरा में एक ग्रामीण का निधन हो गया। उसकी शवयात्रा में करीब 500 लोग शामिल हुए थे

Janbhawana Times
Janbhawana Times

मध्यप्रदेश। बड़वानी जिला मुख्यालय से तकरीबन 60 कि.मी. दूर ग्राम पंचायत पानवा के ऊपरीपुरा में एक ग्रामीण का निधन हो गया। उसकी शवयात्रा में करीब 500 लोग शामिल हुए थे। शवयात्रा के दौरान पटाखा फोड़ने से पेड़ पर बैठी मधुमक्खियां बिफर गईं।

मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, इससे अफरा-तफरी मच गई। 27 लोग मधुमक्खी के दंश से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। पानवा सरपंच गुलालिया भाबर के अनुसार यहां के बुजुर्ग मोहनसिंह धनजी की शुक्रवार रात को मौत हो गई थी। परंपरा के अनुसार आदिवासी वाद्य यंत्रों के साथ शनिवार दोपहर करीब 2 बजे शवयात्रा घाट जा रही थी।

इस दौरान आतिशबाजी के धुएं और पटाखों के शोर से मधुमक्खियां भड़क गईं और लोगों पर हमला कर दिया। भीड़ में भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। लोग भागकर शरीर को कपड़े से ढंकने लगे और पेड़ों के नीचे बचने की कोशिश की।

हमले में 27 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें बालसमुद व राजपुर की 2 एंबुलेंस से गांव के सरपंच तथा पूर्व जनपद सदस्य शोभाराम बड़ोले की ततपरता से जुलवानिया अस्पताल भेजा गया। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज कदम ने बताया कि सभी 27 लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया है। पीड़ित यहां रुके नहीं उपचार लेकर चले गए हैं। उन्हें पुनः दवाई लेने के लिए बुलाया गया है।

calender
12 November 2022, 07:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो