माता वैष्णों देवी में आज बैटरी कार सर्विस रहेगी ठप्प,जानिए क्या है वजह
अगर आप माता वैष्णों देवी दर्शन के लिए जा रहे है तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम है। वैष्णों देवी धाम में आज बैटरी कार सर्विस ठप रहेगी। ऐसे में श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
अगर आप माता वैष्णों देवी दर्शन के लिए जा रहे है तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम है। वैष्णों देवी धाम में आज बैटरी कार सर्विस ठप्प रहेगी। ऐसे में श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
दरअसल,त्रिकुटा पर्वत के घने जंगलों मे आग लग गई है। जंगलो में आग के चलते माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड ने एहतियात के तौर पर बैटरी कार सर्विस पर रोक लगा दी है। वैष्णों धाम में तीर्थयात्रियों की सरक्षा को लेकर ही ये अहम फसला लिया गया है।
वहीं बता दें कि पारंपरिक ट्रैक के जरिए तीर्थयात्रा जारी रहेगी। इसमें किसी भी प्रकार की कोई रुकावट नही है। इससे पहले त्रिकुटा पर्वत के वन क्षेत्र सांजी छत हेलीपैड के पास आग लगने की घटना सामने आई थी जिसके बाद श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने सोमवार को हेलीकॉप्टर सर्विस को बंद करने का फैसला लिया था।